Advertisment

Winter Skin Care Tips: क्या सर्द मौसम में हो रही है आपकी भी स्किन बेजान, आजमायें ये घरेलु नुस्खे

Winter Skin Care Tips: स्किन की देखभाल ऐसा काम है जो हमें हर मौसम में करना चाहिए. सर्दियों में स्किन से जुड़ी हुई समस्याएं अचानक बढ़ जाती हैं

author-image
Bansal news
Winter Skin Care Tips: क्या सर्द मौसम में हो रही है आपकी भी स्किन बेजान, आजमायें ये घरेलु नुस्खे

Winter Skin Care Tips: स्किन की देखभाल एक ऐसा काम है जो हमें हर मौसम में करना चाहिए. लेकिन सर्दियों के मौसम में स्किन से जुड़ी हुई समस्याएं अचानक बढ़ जाती हैं. इन समस्याओं में स्किन में ड्राईनेस/रूखापन बढ़ना, स्किन का फटना, एक्जिमा, सोरायसिस, फंगल इंफेक्शन की समस्या बढ़ना आदि शामिल है. अब आपको कुछ आसान तरीकें बताते है जिससे आप अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते है.

Advertisment

सूरजमुखी का तेल

सूरजमुखी के बीज का स्किन पर मॉइस्चराइजर के रूप में उपयोग करने पर रूखापन कम होता है.

नारियल का तेल

सूखी स्किन के इलाज के लिए नारियल का तेल पेट्रोलियम जेली की तरह ही सुरक्षित और प्रभावी है.

ओटमील का प्रयोग

नहाने के पानी में ओटमील का पाउडर मिलाकर या ओटमील वाली क्रीम का इस्तेमाल करने से रूखी त्वचा से राहत मिल सकती है.

Advertisment

दूध का इस्तेमाल

दूध रूखी स्किन से भी राहत दिला सकता है, लेकिन स्किन पर लगाने पर नहीं। 2015 के शोध से पता चलता है कि दूध सहित आहार शुष्क त्वचा में सुधार कर सकता है.

शहद की मदद

इन सबके अलावा, शहद और एलोवेरा जेल शुष्क स्किन को राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं.

रूखी स्किन को कैसे रोकें

खूब सारा पानी पिएँ

हर दिन के बजाय हर दूसरे दिन नहाएं.

नहाने के तुरंत बाद मॉइस्चराइजर लगाएं.

नहाने के लिए गर्म पानी के इस्तेमाल से बचें.

अपने घर में ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें.

अपने नहाने का समय 10 मिनट से कम रखें.

नहाते समय मॉइस्चराइजिंग साबुन का इस्तेमाल करें.

सूखी स्किन के पैच को खुजली करने या रगड़ने से बचें.

रगड़ने के बजाय थपथपाकर गीली स्किन को मुलायम तौलिये से सुखाएं.

अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार अपनी स्किन की देखभाल की दिनचर्या बदलें.

आपकी स्किन के प्रकार के लिए सही प्रकार का मॉइस्चराइज़र चुनना भी महत्वपूर्ण है.

Advertisment

यह भी पढ़ें

National Unity Day 2023: पीएम मोदी ने सरदार पटेल को लेकर किया संबोधन, जानिए क्या बोले

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी से नाराज नेता हुए कांग्रेस में शामिल, हरदा और रीवा से भी लगा झटका

CG Election 2023: प्रदेश में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर्स, दूसरे चरण के नामांकन में इतनों ने भरा फॉर्म

Advertisment

Jobs in Travel and Tourism: यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में बनाएं करियर, जानें करें कौन सा कोर्स

ED Raids on AAP MLA: ईडी ने पंजाब के आप विधायक के परिसरों पर मारा छापा

Winter Skin Care Tips, Winter Season, Skin Care, Rough Skin, सर्द मौसम, स्किन बेजान, घरेलु नुस्खे

skin care #winter season winter skin care tips Rough Skin घरेलु नुस्खे सर्द मौसम स्किन बेजान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें