Chhattisgarh News: 2 जनवरी से विधानसभा का शीतकालीन सत्र, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Chhattisgarh News: 2 जनवरी से विधानसभा का शीतकालीन सत्र, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा Chhattisgarh News: Winter session of Vidhansabha from January 2, know which issues can be discussed

Chhattisgarh News: 2 जनवरी से विधानसभा का शीतकालीन सत्र, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां विधानसभा के शीतकालीन सत्र की फिर से शुरूआत 2 जनवरी यानि कल से होगी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

बता दें कि 1 और 2 दिसंबर को विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया गया था, जिसे 1 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं अब छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का विस्तार करने का फैसला किया गया है। विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि 2 जनवरी से शुरू सत्र 6 जनवरी को समाप्त होगा।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बता दें कि विधानसभा सत्र में राज्य में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा सरकारी विभागों में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण में देरी और अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधने की संभावना है। वहीं मंगलराम उसेंडी के निधन का उल्लेख किया जाएगा। 5 विभागों के प्रतिवेदन पटल पर रखे जाएंगे। वहीं तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे का मामला उठ सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article