Parliament Winter Session: दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, तारीख आना है बाकी

संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आरंभ हो सकता है और क्रिसमस से पहले इसके समापन की संभावना है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Parliament Winter Session: दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, तारीख आना है बाकी

नई दिल्ली। Parliament Winter Session संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आरंभ हो सकता है और क्रिसमस से पहले इसके समापन की संभावना है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना के कुछ दिनों बाद यह सत्र शुरू हो सकता है।

तीन विधेयकों पर अपनी रिपोर्ट को स्वीकारा

प्रमुख आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए तीन प्रमुख विधेयकों पर सत्र के दौरान विचार किए जाने की संभावना है। गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में तीन विधेयकों पर अपनी रिपोर्ट को स्वीकारा है। शीतकालीन सत्र आमतौर पर नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है और क्रिसमस (25 दिसंबर) से पहले समाप्त हो जाता है।

संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित है।

 विधेयक को लेकर कहा

मानसून सत्र में पेश किए गए इस विधेयक को सरकार ने विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों के विरोध के बीच संसद के विशेष सत्र में पारित करने पर जोर नहीं दिया। सरकार इस विधेयक के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के दर्जे को कैबिनेट सचिव के बराबर लाना चाहती है। वर्तमान में उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर का दर्जा प्राप्त है।

ये भी पढ़ें

Diwali 2023: दिवाली की रंगोली होगी खास, ये रही बेहद आसान रंगोली डिजाइन

MP Election 2023: मतदान प्रतिशत बढ़ाने वाले अधिकारियों को 5 लाख नगद राशि सहित दिया जाएगा प्रशस्ति पत्र

Banke Bihari Temple Case: बांके बिहारी मंदिर मामले में फैसला रखा सुरक्षित, जनहित याचिका में की सुनवाई

Diwali 2023: दिवाली पर क्या है काजल लगाने का राज, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

Parliament Winter Session, Indian Parliament, Election Commission, Bill

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article