Winter Session: भारतीय संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session 2022) बुधवार यानि आज 7 दिसंबर से शुरू हो रहा है। बता दें कि इस बार का शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर तक चलने की संभावना है। जिसमें महंगाई, आरक्षण, कश्मीरी पंडितों पर हमले और संवैधानिक संस्थानों के दुरुपयोग सहित कई मुद्दों पर जोरदार बहस देखने को मिल सकती है। सरकार इस सत्र में कुल 16 विधेयक पेश करने वाली है।
बता दें कि इस सत्र में कुल 17 बैठकें होनी हैं। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, आप सहित विभिन्न दलों के सदन के नेताओं ने हिस्सा लिया। इसमें सदन का कामकाज सुचारू रूप से सुनिश्चित करने, सत्र के दौरान विधायी कार्यों एवं इससे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी बैठक में शामिल हुए। इनके अलावा बैठक में कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस से सुदीप बंदोपाध्याय, डेरेक ओ ब्रायन, द्रमुक से टी आर बालू, आप से संजय सिंह आदि शामिल रहे।
बता दें कि कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि सांसद राहुल गांधी इस बार के संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष देश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लीड कर रहे है। हाल ही में यह यात्रा मध्यप्रदेश से राजस्थान में एंट्री की है।