Gas Cylinder Safety Tips: ठंड बढ़ते ही सिलेंडर की गैस जमने लगती है, लेकिन कभी न करें ये गलती, वरना...

Gas Cylinder Safety Tips: सर्दियों में गैस सिलेंडर का प्रेशर कम होता है, लेकिन उसे गर्म करना खतरा बढ़ाता है। सही प्लेसमेंट और सावधानी से गैस का फ्लो सामान्य रहता है।

Gas Cylinder Safety Tips: ठंड बढ़ते ही सिलेंडर की गैस जमने लगती है, लेकिन कभी न करें ये गलती, वरना...

हाइलाइट्स

  • ठंड में गैस प्रेशर तेजी से घट जाता है
  • सिलेंडर गर्म करना खतरनाक हो सकता है

  • रेगुलेटर चेक करें, जुगाड़ न करें

Gas Cylinder Safety Tips: सर्दियों ने दस्तक दे दी है और तापमान गिरते ही रसोई में सबसे आम समस्या गैस सिलेंडर के प्रेशर से जुड़ी दिखने लगती है। कई घरों में जैसे ही ठंड बढ़ती है, गैस की लौ कमजोर हो जाती है और खाना बनाना मुश्किल हो जाता है। अक्सर लोग इसे ठीक करने के लिए ऐसे तरीके अपनाते हैं जो सीधे जोखिम बढ़ाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार थोड़ी समझदारी और सावधानी इस परेशानी को आसानी से दूर कर सकती है।

[caption id="attachment_930223" align="alignnone" width="1079"]publive-image ठंड में गैस का प्रेशर घट जाता है।[/caption]

ठंड में गैस का प्रेशर क्यों घट जाता है

सर्द मौसम में एलपीजी का प्रेशर नैचुरली कम हो जाता है। तापमान गिरने पर सिलेंडर के अंदर गैस का द्रव रूप और ठंडा हो जाता है, जिससे रेगुलेटर से गैस का फ्लो धीमा हो जाता है। यही वजह है कि बर्नर की लौ कमजोर हो जाती है या गैस आना ही बंद हो जाता है। इस स्थिति में सिलेंडर के आस-पास का तापमान सामान्य बनाए रखना सबसे जरूरी है।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: अगले 4 दिन तक प्रदेश में बढ़ेगी ठिठुरन, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

सिलेंडर को गर्म करने की न करें कोशिश

सर्दियों में कई लोग गैस तेज करने के लिए सिलेंडर को गरम पानी में डाल देते हैं, उसे हीटर के पास रख देते हैं या धूप में छोड़ देते हैं। यह तरीका बेहद खतरनाक है। गर्माहट मिलने पर गैस का दबाव अचानक बढ़ सकता है और विस्फोट जैसी गंभीर स्थिति बन सकती है। सुरक्षा नियम साफ कहते हैं कि सिलेंडर को किसी भी तरह से गर्म करने की कोशिश कभी न करें।

[caption id="" align="alignnone" width="1349"]publive-image सिलेंडर को गर्म करने की कोशिश न करें।[/caption]

सिलेंडर की सही प्लेसमेंट से मिल सकती है राहत

जानकारों का कहना है कि सिलेंडर को ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां ठंडी हवा सीधे न लगे। रसोई या किसी कम तापमान वाली बंद जगह में सिलेंडर रखने से प्रेशर स्थिर रहता है। इसके अलावा सिलेंडर के नीचे लकड़ी की पट्टी या मोटे कार्डबोर्ड की परत रखने से नीचे की ठंड का असर कम हो जाता है। यह एक सुरक्षित और असरदार तरीका है।

रेगुलेटर की जांच करें

अगर गैस की लौ धीमी आ रही है, तो पहले रेगुलेटर को हल्का सा निकालकर दोबारा फिट करें। कई बार प्रेशर एडजस्टमेंट के बाद गैस सामान्य रूप से आने लगती है। लेकिन अगर समस्या फिर भी बनी रहे, तो किसी भी तरह की जुगाड़ लगाने के बजाय गैस एजेंसी से संपर्क करना बेहतर है। तकनीशियन यह जांच सकता है कि दिक्कत रेगुलेटर में है, पाइप में है या कनेक्शन में।

सावधानी ही सुरक्षा का उपाय

सर्दियों में गैस का इस्तेमाल सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि सिलेंडर को ठंड से बचाया जाए, रेगुलेटर को सही तरीके से लगाया जाए और किसी भी अनजान उपाय को आजमाने से बचा जाए। थोड़ी सी सावधानी न सिर्फ आपकी परेशानी कम करेगी बल्कि आपकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।

MP Property Registry Digital: अब घर बैठे डाउनलोड करें 25 साल पुरानी रजिस्ट्री, 50 लाख रजिस्ट्री को किया जा रहा डिजिटल

प्रदेश में प्रॉपर्टी से जुड़े पुराने रिकॉर्ड तक पहुंचना अब आसान होने जा रहा है। सरकार 2000 से 2015 तक की मैन्युअल रजिस्ट्री को डिजिटल स्वरूप में उपलब्ध करा रही है, जिससे लोग बिना कार्यालय जाए घर बैठे अपनी पुरानी रजिस्ट्री डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें वह रिकॉर्ड भी शामिल है जो अब तक केवल तहसील या रजिस्ट्री कार्यालय में रखे पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article