Advertisment

Winter Gardening Tips: सर्दियों में कैसे उगाएं पौधे, जानिए हमारी आज की रिपोर्ट में

Winter Gardening Tips: कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो सर्दियों में ही पनपते हैं. वैसे सर्दियों के मौसम में फूल- पौधे लगाना बेहद आसान है.

author-image
Bansal news
Winter Gardening Tips: सर्दियों में कैसे उगाएं पौधे, जानिए हमारी आज की रिपोर्ट में

Winter Gardening Tips: सर्दियों का मौसम आ गया है ऐसे में मौसम शुष्क और ठंडा बना रहता है. जिसके कारण पर्याप्त धूप नहीं मिलने से पौधों की कई प्रजाति सूख जाती है. लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो सर्दियों में ही पनपते हैं. वैसे सर्दियों के मौसम में फूल- पौधे लगाना बेहद आसान है. क्योंकि इस मौसम में कोई भी पौधा काफी आसानी से बढ़ता है.

Advertisment

यहां हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ जरूरी टिप्स जिससे आप अपने गार्डन को दे सकते हैं एक खूबसूरत लुक.

सर्दी में ऐसे उगाएं पौधे

सर्दियों में पौधे लगाने के लिए बुलई दोमट या आपके बगीचे की उपजाऊ मिट्टी ही काफी होती है. अगर आपके गार्डन में रेतीली मिट्टी है तो आप इसमें गोबर खाद और चिकनी मिट्टी को डालकर आसानी से उपजाऊ बना सकते है.

60% सामान्य गार्डन की मिट्टी, 20% गोबर / कम्पोस्ड खाद, 20% रेत या चिकनी मिट्टी इन्हे अच्छे से मिलाकर पूरी तरह से मिक्स कर लें. उसके बाद इन मिट्टी को अपने गमलों में भरकर प्रयोग कर सकते है. मिट्टी के तैयार करने के 24 घंटे बाद आप मिट्टी में बीज या फिर पौधे को लगाए.

Advertisment

पौधों और पानी की देखरेख

सर्दियों में फूलों के पौधे लगाने के लिये उनके छोटे पौधे तैयार किये जाते हैं. छोटे पौधे तैयार करने के लिये अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से नवम्बर का आखिरी सप्ताह सबसे सही समय है. बीज लगाते समय ध्यान रखें कि आप जिस मिट्टी का प्रयोग कर रहे हैं उसमें से पानी के बहने की पर्याप्त व्यवस्था हो. ताकि बीज उगने से पहले सड़े नहीं और सुरक्षित रहे.

सावधानियां

सर्दियों के फूलों को ज्यादा से ज्यादा धूप मिलनी चाहिए.

इन के पौधों में हर 15-20 दिन में एक बार जैविक खाद डालें.

इन पौधों में बीज डालते समय फंगीसाइड पाउडर का प्रयोग करें.

पौधों को ठंडा पानी देने की कोशिश करें.

गमलों के पौधों में रासायनिक खाद का कम से कम प्रयोग करें.

यह भी पढ़ें

Kaju Katli Recipe: इस दिवाली घर पर हीं बनाएं हलवाई जैसी स्वादिष्ट काजू कतली, ये है आसान विधि

MP Elections 2023: BJP को लगा बड़ा झटका, दो दिग्गज नेताओं ने दिया इस्‍तीफा

Advertisment

Kaju Katli Recipe: इस दिवाली घर पर हीं बनाएं हलवाई जैसी स्वादिष्ट काजू कतली, ये है आसान विधि

UP News: केरल में बम धमाकों के बाद यूपी में हाईअलर्ट, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और केरल पुलिस से साधा संपर्क

Teacher Recruitment: इस राज्य में शिक्षकों को मिलेगा रहने के लिए आवास, स्कूल के पास बनेगा अपार्टमें

Advertisment

Winter Gardening Tips, सदियों, उगाएं पौधे, कैसे उगाएं पौधे

Winter Gardening Tips उगाएं पौधे कैसे उगाएं पौधे सदियों
Advertisment
चैनल से जुड़ें