Winter Destinations: फैमिली के साथ विंटर्स में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 3 ठिकानों को डालें अपनी लिस्ट में

Winter Destinations: दिसंबर महीने का बच्चों से लेकर बड़ों तक बेसब्री से इंतजार करते हैं, इस महीने क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टी जो मिलती है।

Winter Destinations: फैमिली के साथ विंटर्स में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 3 ठिकानों को डालें अपनी लिस्ट में

Winter Destinations: दिसंबर महीने का बच्चों से लेकर बड़ों तक बेसब्री से इंतजार करते हैं, इस महीने क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टी जो मिलती है। स्कूल-कॉलेज के अलावा कई सारे ऑफिसेज़ में भी हफ्ते 10 दिन की छुट्टी होती है। जो चिल्ल करने या घूमने के लिए बेस्ट होता है।

अगर आप घुमक्कड़ है, तो इस दौरान आप किसी अच्छी सी जगह घूमने का प्लान कर सकते हैं। फैमिली के साथ बहुत टाइम से कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये अच्छा मौका है अपने प्लान को एक्जीक्यूट करने का।

भारत में ऐसे कई सारे डेस्टिनेशन्स हैं, जहां सर्दियों में नजारा और ज्यादा खूबसूरत हो जाता है। साथ ही कई जगहों पर फेस्टिवल्स का भी आयोजन होता है, जो आपके ट्रिप बना सकते हैं मजेदार

रण ऑफ कच्छ

रण ऑफ कच्छ घूमने का सबसे अच्छा टाइम सर्दियां ही हैं, क्योंकि इस दौरान यहां रण फेस्टिवल का भी आयोजन होता है। यहां आकर आप रण का खूबसूरत नजारा देखने के साथ ही यहां की रंगारंग संस्कृति को देखने और जायकों को चखने का भी मजा ले सकते हैं।

Rann of Kutch: 'कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देख', कुछ समय तो बिताइए गुजरात  में | gujarat rann of kutch festival know the details in hindi | TV9  Bharatvarsh

फेस्टिवल के दौरान यहां कई तरह की एक्टिविटीज का भी आयोजन होता है, जिसमें बच्चे कर सकते हैं फन। यहां आकर आप फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

जैसलमेर

जैसलमेर या गोल्डन सिटी थार रेगिस्तान क्षेत्र में स्थित है। यहां भी घूमने का बेस्ट सीज़न सर्दियां ही हैं खासतौर से दिसंबर। इस दौरान आप यहां आकर आप डेजर्ट, कैमल सफारी का आनंद उठा सकते हैं।

Best Things To Do In Jaisalmer On A Budget | best things to do in jaisalmer  on a budget | HerZindagi

इसके अलावा क्वाड बाइकिंग, टिब्बा बैशिंग, पैरासेलिंग जैसी और भी कई दूसरी एक्टिविटीज हैं अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो। जैसलमेर में पर्यटन स्थलों की भी कमी नहीं। ऐतिहासिक इमारतों, महलों को देखने के अलावा शॉपिंग करने और कैफे में चिल मारने का एक्सपीरियंस लेना मिस न करें।

गुलमर्ग

कश्मीर का नजारा बदलते मौसम के साथ बदलते जाता है। गर्मियो में जहां चारों तरफ हरियाली दिखाई देती है वहीं सर्दियों में कश्मीर बर्फ की चादर ओढ़ लेता है। अगर आप बर्फबारी देखना चाहते हैं, तब तो यहां का प्लान बेस्ट रहेगा।

Gulmarg- History Of Gulmarg In Kashmir, Best Time To Visit, Things To Do In  Gulmarg | Gulmarg: आखिर क्यों कहां जाता है गुलमर्ग को धरती का स्वर्ग, जानें  इतिहास, पर्यटक स्थल, सबकुछ

बच्चे भी यहां आकर बहुत एन्जॉय करेंगे। यहां आकर स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसी स्नो एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं और अगर ट्रेकिंग के शौकीन हैं, तो उसके लिए भी ऑप्शन मौजूद है।

यह भी पढ़ें 

Anju Back India: छह महीने बाद भारत वापस आई अंजू, पाकिस्तानी प्रेमी से की थी शादी

HPSC Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग में इन पदों पर निकली भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

PMGKAY Scheme 2023: गरीबों को 5 साल और मिलता रहेगा मुफ्त राशन, सरकार ने योजना को बढ़ाया

Gobhi Pakoda Recipe: इस मौसम में घर पर ट्राई करें गोभी के पकोड़े, जाने क्रिस्पी और टेस्टी पकोड़े की सबसे आसान रेसिपी

Telangana Assembly Elections: सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान, 119 सीटों पर उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत

Search Terms: Winter Destinations, Gulmarg, Jaisalmer, Runn of Kachh, Family Time, December Holidays

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article