नई दिल्ली। Winter Care With Honey: ठंड का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में जो सबसे अधिक समस्या बढ़ती है वो है स्किन को लेकर। honey जी हां मौसम में शुष्कता बढ़ने से स्किन में ड्राई नेस की समस्या आने लगती है। life style ऐसे में यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं स्किन केयर skin care को लेकर शहद का उपयोग। winter tips जी हां शहद यानि हनी एक ऐसी चीज है जो सर्दियों में सेहद के लिए बेहद कारगान मानी जाती है। तो चलिए हम भी जानते हैं कि शहद का उपयोग आपको कैसे करना है।
विंटर स्किन केयर में शहद का ऐसे करें इस्तेमाल
दूध और शहद —
सर्दी में चेहरे पर चमक लाने के लिए शहद का उपयोग दूध के साथ किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी में शहद और दूध का मिश्रण तैयार कर लें। फिर इससे फेस की मसाज करें। इसके बाद इसे कुछ देर चेहरे पर रहने दें। फिर थोड़ी देर बाद पानी से धो लें।
शहद और नींबू —
अगर आपको नींबू सूट करता है तो शहद के साथ इसका उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए नींबू और शहद के मिश्रण को गर्दन पर अप्लाई किया जा सकता है। हालांकि कुछ लोगों को नींबू से एलर्जी होती है इस कंडीशन में इसका उपयोग उचित सलाह से करें।
शहद और एलोवेरा —
अगर आप शहर पर एलोवेरा का उपयोग करना चाहते हैं। तो इसके लिए फ्रेश एलोवेरा के जेल को शहद में मिलाएं। फिर इससे फेस पर अच्छे से मसाज करें। 15 से 20 मिनट तक इसे छोड़ दें। फिर इसे नॉर्मल पानी से मुंह धो लें।