Wing Commander Deepika Mishra: गैलेंटरी अवॉर्ड पाने वाली पहली महिला अधिकारी, जानिए इनके बारे में

विंग कमांडर दीपिका मिश्रा बृहस्पतिवार को भारतीय वायुसेना का गैलेंटरी अवॉर्ड (वीरता पुरस्कार) पाने वाली पहली महिला अधिकारी बन गईं।

Wing Commander Deepika Mishra:  गैलेंटरी अवॉर्ड पाने वाली पहली महिला अधिकारी, जानिए इनके बारे में

नई दिल्ली। Wing Commander Deepika Mishra विंग कमांडर दीपिका मिश्रा बृहस्पतिवार को भारतीय वायुसेना का गैलेंटरी अवॉर्ड (वीरता पुरस्कार) पाने वाली पहली महिला अधिकारी बन गईं।

अदम्य साहस के लिए मिला अवॉर्ड

आपको बताते चले कि, भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार, राजस्थान की रहने वाली हेलीकॉप्टर पायलट मिश्रा को मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान ‘अदम्य साहस’ का प्रदर्शन करने के लिए वायुसेना मेडल (गैलेंटरी) से अलंकृत किया गया है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने सुब्रत पार्क में वायुसेना के सभागार में आयोजित अलंकरण समारोह में वायुसेना के विभिन्न अधिकारियों को युद्ध सेवा मेडल और अवॉर्ड प्रदान किए।

जाने कितने अवॉर्ड किए प्रदान

 प्रवक्ता ने बताया कि वायुसेना के दो अधिकारियों को युद्ध सेवा मेडल, 13 अधिकारियों और एयर वारियर को वायुसेना मेडल (गैलेंटरी), 13 अधिकारियों को वायुसेना मेडल और 30 को विशिष्ट सेवा मेडल से अलंकृत किया गया। उन्होंने बताया कि कुल 58 अवॉर्ड दिए गए, जिनमें से 57 वायुसेना और एक थल सेना के कर्मी को प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article