Willie Garson Passes Away : चर्चित अभिनेता विली गार्सन का निधन

लॉस एंजिलिस, लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों व्हाइट कॉलर के चर्चित कलाकार अभिनेता विली गार्सन Willie Garson Passes Away का निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे।
गार्सन के प्रबंधक जॉन कैरेबिनो ने उनके निधन की पुष्टि की। वह कैंसर से पीड़ित थे। अभिनेता के दत्तक पुत्र नैथन गार्सन ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निधन की जानकारी दी। एचबीओ की सीरीज ‘सेक्स एंड द सिटी’ में स्टैंडफॉर्ड ब्लैच का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी।