मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में OBC आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 27% आरक्षण देने के लिए पूरी तरह गंभीर है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार खुले दिल से सर्वदलीय बैठक के लिए तैयार है ताकि सर्वसम्मति से समाधान निकले। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारी पार्टी की लाइन और सरकार का रुख बिल्कुल साफ है कि OBC समाज को 27% आरक्षण मिलना चाहिए। कांग्रेस भी इसका समर्थन कर रही है और हम सब मिलकर इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि जनता के हित में सरकार हरसंभव कदम उठाएगी।