Shivpal Yadav : BJP में जाने के लिए तैयार शिवपाल यादव!

Shivpal Yadav : BJP में जाने के लिए तैयार शिवपाल यादव! Will Shivpal Yadav join BJP gave these indications vkj

Shivpal Yadav : BJP में जाने के लिए तैयार शिवपाल यादव!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद से अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने की अटकले तेज है। बीते दिनों पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल यादव ने सियासी बदलाव के संदेश दिए हैं। राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि शिवपाल यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों में शिवपाल यादव ने बीजेपी में जाने के संकेत दिए है। शिवपाल यादव ने सबसे पहले उन्होंने पीएम मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को कू और ट्वीटर पर फॉलो किया। इसके अलावा उन्होंने सीएम योगी से भी मुलाकात की।

ट्विटर प्रोफाइल की तस्वीर बदली

शिवापाल ने रामायण की चौपाई के साथ भगवान राम को परिवार, संस्कार और राष्ट्र निर्माण की सर्वाेत्तम पाठशाला बताया था। वही इटावा में एमएलसी चुनावों में वोट डालने के बाद शिवपाल ने कहा कि यह तो गुप्त मतदान है, इसे तो बताया नहीं जा सकता कि किसको वोट किया है। इसके अलावा शिवपाल ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल की तस्वीर भी बदल दी है। शिवपाल ने ट्विटर हैंडल पर नई तस्वीर में ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई और कैप्शन में लिखा, ‘हैं तैयार हम’. बता दें कि यूपी चुनाव के बाद सपा की बैठक में बुलावा नहीं मिलने के बाद शिवपाल अब खुलकर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे है।

सीएम योगी से मुलाकात?

शिवपाल सिंह यादव को सपा विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया गया था। इसके बाद वह नाराज होकर दिल्ली चले गए थे। दिल्‍ली में उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की इसके बाद शिवपाल अगले दिन लखनऊ पहुंचे। शिवपाल यादव ने सदन में समाजवादी पार्टी के विधायकों के साथ शपथ लेने के बजाए अगले दिन अकेले शपथ ली। उसी दिन शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इसी के बाद से राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या शिवपाल यादव बीजेपी में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article