PIB Fact Check: मोदी सरकार सभी छात्रों को देगी फ्री लैपटॉप? जानें वायरल खबर की सच्चाई

PIB Fact Check: मोदी सरकार सभी छात्रों को देगी फ्री लैपटॉप? जानें वायरल खबर की सच्चाई PIB Fact Check: Will Modi government give free laptops to all students? Know the truth of viral news

PIB Fact Check: मोदी सरकार सभी छात्रों को देगी फ्री लैपटॉप? जानें वायरल खबर की सच्चाई

PIB Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें ये कहा जा रहा है कि मोदी सरकार 500000 छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप देने जा रही है। गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय के नाम से एक अकाउंट से फ्री लैपटॉप देने की बात कही जा रही है और इसको लेकर लोगों को मैसेज भी आ रहे है। अगर आपके पास भी इस प्रकार का मैसेज आया हो तो सावधान हो जाए। खासकर मैसेज के साथ दिए गए लिंक को टैप न करें। अगर आपने ऐसा किया तो आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।

बता दें कि फ्री लैपटॉप देने का मैसेज पीआईबी फैक्ट चेक में गलत साबित हुआ है। पीआईबी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। पीआईबी ने लिखा- सोशल मीडिया पर वेबसाइट लिंक वाला एक टेक्स्ट संदेश प्रसारित हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि @EduMinOfIndia सभी छात्रों को 500,000 मुफ्त लैपटॉप दे रहा है। यह लिंक फेक है और सरकार की कोई ऐसी योजना नहीं चल रही है।

https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1571812168605245444?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1571812168605245444%7Ctwgr%5E46b23c4e6ca276f2edabda4dfb100971ff1b6008%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fbusiness%2Fstory-modi-government-will-give-free-laptops-to-all-the-students-know-the-truth-of-this-message-going-viral-7116795.html

कैसे भ्रामक खबर की शिकायत करें

यदि आपको किसी भी जगह से कोई जानकारी मिल रही है और आपको लगता है कि ये भ्रामक हो सकती है तो आप PIB Fact Check की मदद ले सकते है। आप संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल PIB Fact Check के वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकते है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article