Maharashtra Lockdown: क्या महाराष्ट्र में फिर लगेगा लॉकडाउन? उद्धव सरकार की रिव्यू मीटिंग में होगा फैसला

image source- CMOMaharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के (Maharashtra Lockdown) बढ़ते मामलों (Rising Covid Cases) के मद्देनजर उद्धव ठाकरे सरकार जल्द ही रिव्यू मीटिंग कर सकती है। इस मीटिंग में ही फैसला किया जाएगा कि महामारी पर नियंत्रण के लिए क्या कदम उठाए जाएं। राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है। महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रहे कोरोना के हजारों नए मामलों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में लॉकडाउन के फैसले को आसानी से नहीं ले सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति की समीक्षा के बाद ही लॉकडाउन को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।
13,659 नए मामले सामने आए
बता दें कि महाराष्ट्र में संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे (Maharashtra Lockdown) अधिक 13,659 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है। राज्य में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,395 मामले सामने आए थे। उसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही थी।
तीन मार्च को सभी जिला प्रशासनों को पत्र भेजा
कोरोना मामलों की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने करीबी संपर्को की जांच, संक्रमितों के बेहद करीब आने वालों की पहचान, तेजी से उनकी जांच, हॉटस्पॉट में सघन जांच और मौतों के ऑडिट समेत सात सूत्रीय कार्ययोजना बनाई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने इस संबंध में तीन मार्च को सभी जिला प्रशासनों को पत्र भेजा था और उन्हें इन बिंदुओं पर तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।