IND vs ENG 2nd ODI : भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज की दूसरी टक्कर गुरुवार को खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार इस वक्त पूरा इंग्लैंड हि़टवेव की चपेट में है और कभी भी इमरजेंसी का ऐलान हो सकता है. ऐसे में दूसरे वनडे के दौरान मौसम की जानकारी होना जरूरी होती जा रही है क्योकि मौसम पिच केलिए अहम भूमिका निभाता है.
ओवल में हुए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 में बड़त हासिल करली हैं. इस मैच में भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने अपनी सबसे कम स्कोर बनाया था जिसे भारत ने बिना विकेट के 188 गेंद रहते ही हासिल कर लिया. गुरुवार 14 जुलाई को इस सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. अगर भारत ये मुकाबला जीत जाता हैं तो टी 20 के बाद वनडे सीरीज भी जीत जाएगा . इसके लिए मौसम का साथ देना बेहत की जरूरी हो जाता हैं.
कैसा रहेगा लंदन का मौसम:
ब्रिटेन का बड़ा हिस्सा इस वक्त हिटवेव से झुक रहा हैं. इमरजेंसी कभी भी लगने की संभावना हैं. स्थानीय मौसम विभाग का कहना है की ब्रिटेन में सबसे गर्म दिन का रिकॉर्ड कभी भी टूट जाएगा. विशेषज्ञों का कहना है की तापमान 40 डिग्री के पार भी जा सकती हैं और इसका सीधा असर भारत इंग्लैंड मैच पर हो सकता हैं.
भारत का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड:
भारत ने लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में अब तक कुल आठ वनडे मैच खेले हैं जिसमे से चार जीते हैं. इस में 1983 विश्व कप की खिताबी जीत भी शामिल हैं. भारत ने इस मैदान पर आखिरी मैच 2004 में जीता था. इस मैदान पर टीम इंडिया ने 2011 में एक मैच टाई भी कराया है. लॉर्ड्स में पिछला मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई, 2021 को हुआ था. इसमें इंग्लैंड ने 52 रन से जीत हासिल की थी.