Gonda Husband Wife Lover: पति ने धो दिया पत्नी के माथे का सिंदूर, प्रेमी से करवाई शादी, कहा मुझे मेरे बच्चे चाहिए बस !

Gonda husband wife Lover:  उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक चौंकाने वाला और चर्चा में बना मामला सामने आया है, जहां एक पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। यह अनोखा और विवादित मामला थाना खोड़ारे क्षेत्र के दौलतपुर ग्रांट गांव का है।

Gonda Husband Wife Lover: पति ने धो दिया पत्नी के माथे का सिंदूर, प्रेमी से करवाई शादी, कहा मुझे मेरे बच्चे चाहिए बस !

हाइलाइट्स

  • पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी
  • पहले मंदिर में पानी से अपनी पत्नी की मांग का सिंदूर धोया
  • करिश्मा का पक्ष, जबरदस्ती कराई गई शादी

Gonda husband wife Lover:  उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक चौंकाने वाला और चर्चा में बना मामला सामने आया है, जहां एक पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। यह अनोखा और विवादित मामला थाना खोड़ारे क्षेत्र के दौलतपुर ग्रांट गांव का है।

पति ने धोया सिंदूर, प्रेमी ने फिर भरा मांग

इस घटना में खास बात यह रही कि पति ने पहले मंदिर में पानी से अपनी पत्नी की मांग का सिंदूर धोया, फिर उसके प्रेमी से फिर से मांग भरवाई। इसके बाद पत्नी और प्रेमी ने एक-दूसरे को माला पहनाई और ग्रामीणों व पुजारी की मौजूदगी में विवाह संपन्न कराया गया।

कौन हैं किरदार?

  • हरिश्चंद्र – पीड़ित पति, जिसने पत्नी का त्याग कर शादी कराई
  • करिश्मा – पत्नी, जो प्रेमी के साथ विवाह के लिए मजबूर होने का दावा कर रही
  • शिवराज चौहान – प्रेमी, जिसने करिश्मा से विवाह किया

प्रेम प्रसंग से विवाद तक

हरिश्चंद्र की पत्नी करिश्मा का पड़ोसी गांव के शिवराज चौहान से कई महीनों से प्रेम संबंध चल रहा था। पति को इसका शक हुआ और बीते दिनों दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद गांव में पंचायत बैठी और हरिश्चंद्र ने पत्नी को प्रेमी को सौंपने का फैसला लिया। हरिश्चंद्र का आरोप है कि उसकी पत्नी करिश्मा ने उसे जहर देने की कोशिश की, बेटे को नींद की गोलियां दीं, और शारीरिक रूप से असहाय होने का फायदा उठाकर अक्सर प्रेमी के साथ फरार रहती थी।

publive-image

करिश्मा का पक्ष, जबरदस्ती कराई गई शादी

हालांकि, करिश्मा ने इस विवाह को जबरदस्ती बताया है। उसका कहना है कि पति से चल रहे झगड़े के चलते उसे इस शादी के लिए मजबूर किया गया। "मेरा इनसे (शिवराज) कोई संबंध नहीं है, सब जबरदस्ती हो रहा है। पति ने कहा कि बस मेरे बच्चे वापस कर दो, हरिश्चंद्र का कहना है कि वह स्वेच्छा से पत्नी को त्याग चुका है, लेकिन उसे अपने दोनों बच्चे वापस चाहिए। "मुझे मेरे दोनों बच्चे दे दिए जाएं बस। पहले भी थाने पर जा चुके हैं।"

14 साल पुराना रिश्ता टूटा

जानकारी के मुताबिक, हरिश्चंद्र और करिश्मा की शादी 14 साल पहले हुई थी। उनका 11 साल का बेटा और 9 साल की बेटी है। अब करिश्मा की शादी शिवराज से कर दी गई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेश कुमार ने इस विवाह की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हरिश्चंद्र ने स्वेच्छा से पत्नी की शादी प्रेमी से मंदिर में करवाई।

UP Transfer News: तबादलों में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी योगी सरकार, कई विभागों में सत्र शून्य घोषित, CM योगी सख्त

उत्तर प्रदेश में स्थानांतरण नीति को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। सरकार के कई विभागों में हुए तबादले अब भ्रष्टाचार, हिस्सेदारी और मनमानी के आरोपों में घिरते नजर आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article