Wife Killed Husband In Unnao : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल यहां एक महिला ने अपने पति को बेरहमी से मार डाला (Wife Killed Husband In Unnao) और उसका शव अपने मायके में घर के आंगन में गाड़ दिया। महिला का कहना है कि उसका पति अधिक शराब पीता था जिससे वह परेशान थी।
बताया जा रहा है कि ससुराल पहुंचे युवक ने पत्नी के साथ मारपीट की, जिसके बाद रोज-रोज की मारपीट और शराबी पति से परेशान पत्नी ने पति की गला दबाकर हत्या (Wife Killed Husband In Unnao) कर दी। पत्नी ने घर के आंगन में 4 फीट गहरे गड्ढे में पति का शव गाड़ दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब कई दिनों से लापता बेटे की खोज के लिए उसकी मां सुमित्रा देवी ने 25 जून को पुलिस में शिकायत की। सुमित्रा देवी ने शिकायत में बताया गया कि मेरा बेटा ओम प्रकाश घर से कहीं चला गया है। इस सूचना पर पुलिस युवक की खोजबीन में जुट गई। जांच में पुलिस को ससुराल वालों पर शक हुआ तो उनपर शिकंजा कसा (Wife Killed Husband In Unnao) ।
ससुराल में गढ़ा मिला दामाद का शव
पुलिस की सख्ती पर लापता की पत्नी सावित्री टूट गई और पत्नी की निशानदेही पर युवक का शव बरामद (Wife Killed Husband In Unnao) किया गया। पत्नी ने पति के शव को घर के आंगन में ही गाड़ (Wife Killed Husband In Unnao) दिया था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी पत्नी सावित्री देवी को हिरासत (Wife Killed Husband In Unnao) में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार थाना पुरवा के ओम प्रकाश 25 जून को गायब हो गया था। जांच में उसका शव उनकी ससुराल (Wife Killed Husband In Unnao) में मिला। घर के अंदर जब खुदाई की गई तो उनका शव बरामद (Wife Killed Husband In Unnao) हुआ। शुरुआती जांच में उनकी पत्नी के द्वारा उनकी हत्या (Wife Killed Husband In Unnao) कर शव गाड़ देने की बात सामने आई है। फिलहाल इस हत्या कांड में कौन-कौन शामिल है इसकी जांच की जा रही है। जांच में आगे भी कई खुलासे हो सकते है।