मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से पति-पत्नी के बीच लड़ाई का एक अलग ही मामला सामने आया है। यहां न्यायालय में पेशी करने पहुंचे पति -पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पत्नी पति की कॉलर पकड़े हुए है और रुपए देने के लिए कह रही है। साथ में अपने मोबाइल में वीडियो भी बना रही थी। बताया गया कि कॉलर पकड़ने के बाद पत्नी ने पति के कपड़े भी फाड़ दिए जिसके बाद पति ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि यह मामला मनेन्द्रगढ़ का है। यहां न्यायालय में पति-पत्नी के बीच केस चल रहा है। आरोप है कि पति सोहन धीर ने अपनी पत्नी को करीब 7 साल पहले छोड़ दिया था, जिसके बाद से दोनों के बीच में केस चल रहा है। पत्नी ने पहले ही दहेज में दिया हुआ सामान वापस ले लिया है, लेकिन दोनों का एक बच्चा भी है, जिसके भरण पोषण के लिए उसकी पत्नी खर्च मांग रही है। लेकिन पति सोहन यह खर्च देने के लिए तैयार नहीं हैं। इस बात पर दोनों में विवाद हुआ।
दोनों के बीच हुई इस बहस का वीडियो न्यायालय के बाहर का बताया जा रहा है। काफी देर तक दोनों के बीच यह ड्रामा चलता रहा। पति ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पत्नी का आरोप है कि काउंसलिंग के दौरान पति से कहा गया है कि वह या तो मुझे साथ ले जाए नहीं तो बच्चे के भरण-पोषण के लिए खर्च दे। लेकिन पति तैयार नहीं है। उधर, सोहन का कहना है कि उसने दूसरी शादी कर ली है। एक बच्चा भी है। इसीलिए वह पहली पत्नी को साथ नहीं ले जा सकता। न ही उसे भरण पोषण दे सकता है।