New Delhi: अक्सर लोग वाई-फाई के signal के लेकर परेशान रहते है। यूजर्स को Wi-Fi की जरुरत सबसे ज्यादा तब पड़ती है, जब ऑफिस में काम कर रहें लोगों तो घर से काम यानी की (work from home) करना पड़ता है। इस दौरान Wi-Fi की स्पीड कम होने से लोगों को काम करने में काफी परेशानी होती है। Wi-Fi की कम स्पीड के चलते काम के वक्त काफी दिक्कत होती है। बिना इंटनेट के आजकल काम कराना बहुत मुश्किल है।
अगर आप भी इसी तरह की समस्या से परेशान है तो अब आपकी परेशानी दूर होने वाली है। अब आपके काम में Wi-Fi की वजह से कोई परेशानी नहीं आएगी। आज हम बात करेंगे एक ऐसे डिवाइस की जो काम के दौरान आ रही इस दिक्कत को दूर कर देगा। इसके साथ ही ये device आपको काफी पसंद आ सकता है।
मार्केट में मौजूद वायरलोस रेंज एक्सटेंडर की बात करें तो आजकल मार्केट में ऐसे वायरलोस रेंज एक्सटेंडर मौजूद हैं। जिनकी मदद से आप अपने Wi- Fi की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। लेकिन आज हम बात करने वाले है एक ऐसे device की जिसकी रेटिंग सबसे ज्यादा है। TP-Link Wi-Fi Extender एक ऐसा डिवाइस है जिसकी मदद से आप अपने इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते है। इसके साथ ही इस डिवाइस को 5 में से 4.2 रेटिंग मिली है। वहीं इस डिवाइस की कीमत 1,500 रुपये है। तो चलिए जानते हैTP-Link Wi-Fi Extender के बारे में।
TP-Link TL-WA850RE SingleBand 300Mbps RJ45 Wireless Range Extender: एक ब्रॉडबैंड/Wi-Fi एक्सटेंडर डिवाइस है। इसमें एक इथरनेट पोर्ट, प्लग एंड प्ले, बिल्ट-इन एक्सेस प्वाइंट मोड जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं। इसके साथ ही इस डिवाइस को 5 में से 4.2 रेटिंग दी गई है। इस Device की कीमत 2,499 रुपये है। वहीं आप इस device को 41 फीसद की डिस्काउंट के साथ मात्र 1,469 रुपये में खरीद सकते है।
ऐसे बढ़ेगी Wi- Fi की स्पीड
TP-Link Wi-Fi Extender में रेंज एक्सटेंडर मोड दिया गया है जो वायरलेस सिग्नल को बढ़ाने में मदद करता है। जिसकी वजह से आपके घर में वाई-फाई लगा है और स्पीड ठीक से नहीं आ रही है तो आप इसकी मदद से सही है। इस डिवाइस के जरिए आप अपने घर या ऑफिस के वाई-फाई के सिग्नल को पहले से बेहतर कर सकते हैं।इस डिवाइस को काफी कॉम्पैक्ट बनाया गया है। इसके साथ ही इसमें रेंज एक्सटेंडर बटन दिया गया है जो एक पुश से ही आसानी से वाई-फाई की रेंज को बढ़ा देता है। इसमें दिया गया इथरनेट पोर्ट भी दिया गया है।