Eye Drop PresVu: आंखों से चश्मा हटाने का दावा करने वाले आई ड्रॉप प्रेस्वू पर भारतीय बाजार में आने से पहले ही रोक लगा दी गई है। कंपनी ने ये दावा किया था कि इससे नजर का चश्मा हटाने में मदद मिलेगी। भारत की दवा नियामक एजेंसी ने भी इसे मंजूरी दी थी, लेकिन अब CDSCO ने इस आई ड्रॉप पर अगले नोटिस तक के लिए रोक लगाई है।
एन्टोड फार्मास्यूटिकल्स का दावा
मुंबई की एन्टोड फार्मास्यूटिकल्स ने दावा किया था कि उन्होंने मायोपिया और हाइपरमेट्रोपिया के इलाज के लिए प्रेस्वू नाम का आई ड्रॉप बनाया है। इसके रोज इस्तेमाल से नजर का चश्मा हट सकता है। वहीं इसका इस्तेमाल आपको चश्मा पहनने से बचा सकता है।
पहले अनुमति, फिर निलंबित
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने पहले प्रोडक्ट की सिफारिश के बाद ENTOD फार्मास्यूटिकल्स को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी मिल गई थी। लेकिन अब फार्मास्युटिकल्स कंपनी ने इस आई ड्रॉप प्रेस्वू के अनधिकृत प्रचार को गंभीरता से लेते हुए नियामक ने अगले आदेश तक अनुमति को निलंबित कर दिया है।
आई ड्रॉप प्रेस्वू पर क्यों लगी रोक ?
चश्मा लगाने वाले लाखों लोगों का ध्यान आई ड्रॉप की ओर आया था। इसके असुरक्षित उपयोग और जनता की सुरक्षा की चिंता को लेकर दवा नियामक एजेंसी की टेंशन बढ़ गई थी। इसका इस्तेमाल सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही किया जा सकता था, लेकिन इसका प्रचार ऐसे हो गया कि इससे कोई भी अपना चश्मा हटा सकता है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में प्रिस्क्रिप्शन-आधारित आई ड्रॉप्स 350 रुपए में मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध होनी थी।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के टीचर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्लैट बनाकर देगी सरकार
15 मिनट में पास की नजर बढ़ाने का दावा
प्रेस्वू ड्रॉप के निर्माताओं ने इसके पेटेंटे के लिए आवेदन किया है। उनका दावा है कि ड्रॉप न सिर्फ पढ़ने के चश्मे की जरूरत खत्म करेगा बल्कि आंखों के लिए लुब्रिकेंट का काम भी करेगा। ये 15 मिनट में पास की नजर को बढ़ा देगा और फिर किताब पढ़ने के लिए चश्मे की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये खबर भी पढ़ें: सलमान की घड़ी में 714 हीरे, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश !