Akshaya Tritiya: इस बार अक्षय तृतीया पर क्यों नहीं हैं विवाह, जबकि इसे मानते हैं अबूझ मुहूर्त, अब कब होगीं शादियां

Akshaya Tritiya: इस बार अक्षय तृतीया पर क्यों नहीं हैं विवाह लग्न, जबकि इसे मानते हैं अबूझ मुहूर्त, अब कब होगीं शादियां Why there are no marriage dates on Akshaya Tritiya 2024 this time, when to be marriages take place hindi news pds

Akshaya Tritiya: इस बार अक्षय तृतीया पर क्यों नहीं हैं विवाह, जबकि इसे मानते हैं अबूझ मुहूर्त, अब कब होगीं शादियां

हाइलाइट्स

  • इस बार अक्षय तृतीया पर क्यों नहीं हैं विवाह मुहूर्त
  • ग्रहों की चाल क्या कहती है
  • दो महीने बाद कब से शुरू होंगी शादियां

Akshaya Tritiya 2024 Vivah Muhurat: इस साल अक्षय तृतीया 2024 का त्योहार 10 मई को आ रहा है। ये दिन हर तरह के कार्यों के लिए बेहद खास माना जाता है। फिर चाहे नए काम की शुरुआत हो या विवाह मुहूर्त। पर आपको बता दें यदि आप भी अक्षय तृतीया पर शादी करने के लिए इंतजार कर रहे हैं तो इस बार ऐसा नहीं कर पाएंगे।

इस बार ग्रहों नक्षत्रों की ऐसी स्थिति बन रही है जिसमें विवाह करना शुभ नहीं माना जा रहा है। ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार इस बार ग्रहों की जो चाल है वो विवाह के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।

अक्षय तृतीया कब है

हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024 date) 10 मई को आएगी। इस दिन को परशुराम जयंती 2024 के रूप में भी मनाया जाता है। अक्षय तृतीया का त्योहार वैशा माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।

इस बार अक्षय तृतीया पर क्यों नहीं है विवाह मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024)पर गुरु और शुक्र दोनों अस्त रहेंगे। इसलिए अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त होते हुए भी शादियां नहीं होंगी।

इस बार अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को आएगी। लेकिन इस दौरान गुरु और शुक्र दोनों अस्त रहेंगे। जिसके चलते शादियां नहीं होगी।

इस दिन हुए शुक्र अस्त

हिन्दू पंचांग के अनुसार पंडित शास्त्री के अनुसार जो गुरु और शुक्र दोनों उदय (Guru-Shukra Uday) चल रहे थे। वे अब अस्त हो चुके हैं।

ज्योतिष में विवाह लग्न के लिए इन दोनों ग्रहों का उदित होना जरूरी होता है, लेकिन अक्षय तृतीया पर ये दोनों ही अस्त हैं। दैत्य गुरु शुक्र 28 अप्रैल को अस्त (Shukra Ast in Mesh) हो चुके हैं। जो दो महीने के लिए इसी स्थिति में रहेंगे। शुक्र अब दो महीने तक यानी 28 जून तक अस्त रहेंगे।

इस दिन अस्त हो जाएंगे गुरु

शुक्र ही तरह गुरु भी अस्त हो चुके हैं। जो 33 दिन तक इसी स्थिति में रहेंगे।

देवगुरु वृहस्पति (Guru Asta 2024) 6 मई यानी सोमवार को अस्त हो चुके हैं। जो 33 दिन ​तक अस्त रहेंगे। इसके बाद 3 जून को गुरु उदित होंगे।

दो महीने नहीं होंगी शादी

ज्योतिषीय गणित के अनुसार गुरु और शुक्र दोनों ही दो महीने के लिए अस्त हो गए हैं। यही कारण है कि अगले दो महीनों में मई और जून में शादियां नहीं होंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article