Advertisment

टेलीकॉम कंपनियां महीने में 30 की जगह 28 दिनों का ही क्यों देती हैं टॉकटाइम, जानिए इसके पीछे का गणित

टेलीकॉम कंपनियां महीने में 30 की जगह 28 दिनों का ही क्यों देती हैं टॉकटाइम, जानिए इसके पीछे का गणित Why telecom companies give talk time for 28 days instead of 30 in a month, know the math behind it nkp

author-image
Bansal Digital Desk
टेलीकॉम कंपनियां महीने में 30 की जगह 28 दिनों का ही क्यों देती हैं टॉकटाइम, जानिए इसके पीछे का गणित

नई दिल्ली। कई टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने रिचार्ज पैक की कीमतों में बढ़ोतरी की है। रिचार्ज प्लान की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं। इसके अलावा पहले जहां ग्राहकों को महीने का रिचार्ज प्लान (Monthly Recharge Plan) 30 या 31 दिन तक दिया जाता था, जिसे अब घटाकर 28 दिन कर दिया गया है। (why recharge plans are for 28 days)

Advertisment

30 की जगह 28 दिन ही क्यों?

चाहे वो Reliance Jio हो या Airtel हो या Vodafone-idea सभी ने महीने भर चलने वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को 30 दिनों के बजाय 28 दिन कर दिया है। ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि इन प्लान्स की वैलिडिटी सिर्फ 28 दिनों की ही क्यों है? तो आइए आज हम आपको इसके पीछे के रोचक तथ्य को बताते हैं।

बस दो दिन से करोड़ों कमाती हैं कंपनियां

कंपनियां 30-31 के बजाय 28 दिन का प्लान बनाकर आपसे करोड़ों रुपये अतिरिक्त कमा रही हैं। अगर आप इसे कैलकुलेट करेंगे तो पाएंगे कि आपको साल में 12 महीने की जगह 13 महीने के लिए मंथली रिचार्ज करना होता है। अब आप सोच सकते हैं महीने भर वाले प्लान की वैलिडिटी को केवल दो दिन कम करके ये टेलीकॉम कंपनियां कैसे पैसे कमाती है।

13 महीने को हो जाता है मंथली प्लान

इसे ऐसे समझें अगर आप 28 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज 13 महीने तक करते हैं तो ये 364 दिन होता है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस 13वें रिचार्ज से Reliance Jio, Airtel और Vodafone-idea जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स करोड़ों रुपये कमाते हैं। इस 13वें रिचार्ज से Airtel लगभग 5415 करोड़ रुपये कमा रहा है। इसके लिए हमनें Airtel का एवरेज रेवन्यू पर पर्सन और उसके सितंबर तक मौजूद यूजर बेस को गुणा किया। अगर आप Airtel के ARP 153 रुपये को 35.44 करोड़ रुपये से गुणा करेंगे तो पाएंगे ये 5415 करोड़ रुपये होता है।

Advertisment

JIO की कमाई

इसी तरह का कैलकुलेशन जब आप Reliance Jio के साथ करते हैं तो जियो की कमाई इस 13वें रिचार्ज से 6168 करोड़ रुपये की निकल कर आती है। Vodafone-idea की कमाई इस एक्स्ट्रा रिचार्ज से 2934 करोड़ रुपये है। इसी तरह का कैलकुलेशन क्वार्टरली रिचार्ज पर भी लागू होता है जिसमें 90 दिन के बजाय 84 दिन की वैलिडिटी दी जाती है।

airtel Reliance Jio vodafone idea tech news in hindi Jio tech news Technology News in Hindi VI Mobile Recharge Tech Diary Hindi News Tech Diary News in Hindi airtel recharge plan Prepaid Plans 28 days insted of 30 days 28 days plans 28 days validity plan airtel 28 days plans Airtel 28 days validity plan jio 28 days plans Jio 28 days validity plan mobile recharge knowledge service validity of 28 days means Voda Idea Voda Idea 28 days validity plan Vodafone 28 days plans why 28 days plans Why do prepaid packs have 28 days validity why jio airtel and vodafone idea offering 28 days why mobile recharge is for 28 days why mobile recharge is for 28 days in hindi why recharge 28 days why recharge plans are for 28 days
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें