Advertisment

Interesting Facts: भारत की इस पवित्र नदी को आखिर क्यों अभी तक कोई नहीं देख पाया, जानिए इसकी रहस्यमयी कहानी

भारत में बहुत सी छोटी-बड़ी नदियां बहती है। कहा जाता है कि भारत में लगभग 200 नदियां है। भारत में नदियां को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।

author-image
Agnesh Parashar
Interesting Facts: भारत की इस पवित्र नदी को आखिर क्यों अभी तक कोई नहीं देख पाया, जानिए इसकी रहस्यमयी कहानी

Interesting Facts: भारत में बहुत सी छोटी-बड़ी नदियां बहती हैं। कहा जाता है कि भारत में लगभग 200 नदियां हैं। यहां के लोग नदियां को मां की संज्ञा देते हैं। साथ ही भारत में नदियां को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। इनकी शुभ अवसरों पर पूजा भी जाती हैं।

Advertisment

गंगा, यमुना, कृष्णा, कावेरी, नर्मदा भारत यह वह नदियां हैं जिनका नाम ज्यादातर लोग जानते हैं। लेकिन भारत में एक ऐसी भी नदी है जिसका नाम तो सभी लोग सुनते हैं लेकिन किसी ने उसे बहते हुए नहीं देखा तो कौन-सी है ये नदी आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में।

सरस्वती नदी को किसी नहीं देखा बहते

भारत की वह नदी जिसे बहते नहीं देखा गया उसका नाम है सरस्वती नदी। पहले ये नदी भी धरती पर बहा करती थी। एक कहानी बड़ी रोचक है। दरअसल हिंदू धार्मिक ग्रन्थों में इसका वर्णन मिलता है खास कर ऋग्वेद में में इसका विशेष उल्लेख मिलता है।

इसी कहा गया है कि यह नदी वर्तमान के हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पर्ववतीय इलाके से अंबाला,करूक्षेत्र और कैथल बहते हुए पटियाला की दृशद्वती नदी में मिल जाती थी। पैराणिक मान्यताओं के अनुसार इस नदी का विशेष महत्व है। वर्तमान में यह नदी अब धरती से विलुप्त हो चुकी है। बताया जाता है कि किसी श्राप के कारण यह नदी सूख कर धरती से विलुप्त हुई है।

Advertisment

पैराणिक ग्रंन्थों में मिलता है जिक्र

पैराणिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि प्रयागराज में ही गंगा और यमुना के साथ यह नदी भी संगम में शामिल होती है। रामायण और महाभारत में भी इस नदी का वर्णन हमें मिलता है। अगर हम इसे वैज्ञानिक तरीके से समझे तो हमे पता चलता है कि सरस्वती नदी कभी भी प्रयाग के संगम में अपने से बहकर शामिल नहीं हुई है।

बताया जाता है कि भूकंप आने से पहाड़ कुछ ऊपर की उठे, जिससे सरस्वती नदी का पानी अपनी राह बदलकर दूसरी ओर बहा फिर बाद में यह यमुना नदी से जाकर मिली। यहीं से यमुना से मिलकर सरस्वती नदी प्रयागराज के संगम में मिलती है।

यह भी पढ़ें:

MP News: अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए आज से शुरू होगी सुराज योजना, CM Shivraj करेंगे शुभारंभ

Advertisment

Viral News: महिला को बालकनी में दिखा कुछ ऐसा भूत समझकर पढ़ने लगी हनुमान चालीसा

 Effects of Heart Medicines: हार्ट से जुड़ी दवाओं का भारतीय सहित एशियाई लोगों पर क्यों पड़ता है कम असर, जानें इस रिर्सच में

Aaj Ka Mudda: चुनाव का ‘धर्म’! चुनाव से पहले बीजेपी के हुए बालदास

Hema Malini News: हरदीप सिंह पुरी और हेमा मालिनी ने चल मन वृंदावन किताब का किया विमोचन, जानें पूरी खबर

Advertisment

सरस्वती नदी, सरस्वती नदी की कहानी, कहा है सरस्वती नदी, भारत की नदियां, रोचक तथ्य, Saraswati River, Story of Saraswati River, Where is Saraswati River, Rivers of India, Interesting Facts

interesting facts saraswati river रोचक तथ्य Origin of Saraswati River rivers of india Story of Saraswati River Where is Saraswati River कहा है सरस्वती नदी भारत की नदियां सरस्वती नदी सरस्वती नदी की कहानी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें