Advertisment

जानना जरूरी है: संपत्ति को 99 साल के लिए ही लीज पर क्यों दिया जाता है? जानिए इसके पीछे की वजह

जानना जरूरी है: संपत्ति को 99 साल के लिए ही लीज पर क्यों दिया जाता है? जानिए इसके पीछे की वजह Why is the property given on lease for 99 years only? Know the reason behind it nkp

author-image
Bansal Digital Desk
जानना जरूरी है: संपत्ति को 99 साल के लिए ही लीज पर क्यों दिया जाता है? जानिए इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली। आपने अक्सर किसी को कहते हुए सुना होगा कि हमने ये प्रोपर्टी लीज पर 99 साल के लिए ली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये प्रोपर्टी आमतौर पर 99 साल के लिए ही लीज पर क्यों दी जाती है? इस बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे क्या कारण है।

Advertisment

प्रॉपर्टीज को दो हिस्सों में बांटा गया है

मालूम हो कि हाउसिंग या कमर्शियल प्रॉपर्टीज को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला फ्रीहोल्ड प्रोपर्टी और दूसरा लीजहोल्ड प्रॉपर्टी। फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी सेल्फ-एक्पेनेटरी है, जो अनिश्चित अवधि के लिए मालिक को छोड़कर किसी भी प्राधिकरण की फ्री होल्ड है। वहीं, लीजहोल्ड संपत्ति आमतौर पर निर्माण के समय से 99 साल के लिए लीज पर दी जाती है। कुछ मामलों में लीजहोल्ड संपत्ति स्थायी पट्टे पर भी दी जाती है।

हालांकि आज हम बात कर रहे हैं लीजहोल्ड प्रॉपर्टी की जिसे 99 साल की समयसीमा के लिए तय किया जाता है। उदाहरण के तौर पर आप एक अपार्टमेंट को ले सकते हैं। जिसे अक्सर 99 साल के पट्टे पर बेचा जाता है। 99 वर्ष की समाप्ति के बाद, स्वामित्व जमींदार के हाथ में वापस चला जाता है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि ऐसा क्यों किया जाता है?

इस कारण से 99 साल की होती है लीज

बतादें कि किसी इलाके का विकास प्राधिकरण बिल्डरों को जमीन के विकास का अधिकार देता है और 99 वर्षों के लिए संपत्तियों को लीज पर देता है। इसका मतलब है कि जो भी कोई रिहायशी या कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदता है, उसका 99 वर्षों के लिए उस पर अधिकार रहेगा। इसके बाद जमीन के मालिक के पास अधिकार आ जाएगा। लीज संपत्तियों के ग्राहकों को जमीन का किराया मालिक को देना पड़ता है। हालांकि, अवधि खत्म होने के बाद इन प्रॉपर्टीज का रिन्यू भी कराया जा सकता है। किसी प्रोपर्टी को 99 साल के लीज पर इसलिए दिया जाता है, ताकि भूमि के बार-बार उपयोग और उसके हस्तांतरण को रोका जा सके। शुरुआती दिनों में इसे एक सुरक्षित समय अवधि के विकल्प के तौर पर देखा गया था, जो लीज लाइफ को कवर करता है। साथ ही यह संपत्ति के मालिकाना हक को सुरक्षित रखने के लिए सही अवधि मानी गई।

Advertisment

यह भी प्रावधान

99 साल के बाद अगर लीजहोल्डर फिर से उस संपत्ति को अपने पास रखना चाहता है, तो इस स्थिती में उसे फिर से मूल जमींदार को जमीन का किराया देना होता है। आप समय-समय पर मूल जमींदार को किराया देकर इस लीज को 999 साल तक बढ़ा सकते हैं। हालांकि, एक और प्रावधान है जिसमें कहा गया है कि यदि उक्त संपत्ति के कब्जे ने 100 साल पूरे कर लिए हैं, तो यह स्वत: ही एक फ्रीहोल्ड संपत्ति या संपत्ति में परिवर्तित हो जाती है।

99 years lease Housing lease Housing lease 99 years India Housing Sector India real estate India realty why Housing lease for 99 years why rent agreement for 11 months
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें