Advertisment

क्या आप जानते है कि आखिर मोबाइल में कैमरा लेफ्ट साइड में ही क्यों होता है?

क्या आप जानते है कि आखिर मोबाइल में कैमरा लेफ्ट साइड में ही क्यों होता है? Why is the mobile camera on the left side vkj

author-image
Bansal News
क्या आप जानते है कि आखिर मोबाइल में कैमरा लेफ्ट साइड में ही क्यों होता है?

आज के समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक अपनी बात पहुंचाने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता है। दुनिया में लगभग हर इंसान के पास मोबाइल सेवा उपलब्ध हो चुकी है। मोबाइल तो सभी यूज करते है। लेकिन किसी ने कभी यह सोचा है कि आखिर मोबाइल का कैमला लेफ्ट साइड में ही क्यों होता है, स्मार्टफोन्स में कैमरे अधिकतर लेफ्ट साइड में ही क्यों लगाए जाते है। अब जो स्मार्टफोन आ रहे उनमे कैमरे ज्यादातर बाएं तरह ही होते है। शुरुआत में मोबाइल के कैमरे बीच में दिए जाते थे जैसे की पहले नोकिया के मोबाइल में कैमरे बीच में हुआ करते थे। मोबाइल में लेफ्ट साइड में कैमरे देने की शुरुआत सबसे पहले आईफोन ने की थी। फिर बाद में धीरे धीरे सभी मोबाइल कंपनियों में कैमरे लेफ्ट साइड में देने शुरू कर दिए।

Advertisment

कैमरा लेफ्ट साइड में ही क्यों?

मोबाइल फोन में कैमरे लेफ्ट साइड देने का कारण की बात करे तो अधिकतर लोग लेफ्ट हैंडेड होते है जिससे हम आसानी से फोटो या वीडियो शूट कर सकते है। साथ ही जब हम कैमरा घुमाकर लैंडस्केप करते है तब भी कैमरा ऊपर की तरफ ही रहता है जिससे हम लैंडस्केप फोटो आसानी से ले सकते है। तो बस इसी कारण अधिकतर स्मार्टफोन में कैमरे लेफ्ट साइड में दिए जाते है। इसके अलावा एक सवाल और आता है कि जब हम स्मार्टफोन से सेल्फी लेते है तो वो उल्टी क्यों हो जाती है? दरअसल, रिश्तेदारों के साथ जो हम सेल्फी लेते है वो यादों को हमेशा ताज़ा बनाये रखते है। लेकिन कई लोगों की ये शिकायत रहती है कि सेल्फी वाली जो फोटो होती है वो उलटी हो जाती है। मतलब उसकी जो पोजिशन लेफ्ट टू राइट या राइट टू लेफ्ट हो जाती है। ऐसे में होता ये है कि आपकी सेल्फी में जो नाम लिखा होता है वो उल्टा हो जाता है।

जानकारी के लिए बता दे की स्मार्टफोन बनाने वाली अधिकतर कंपनियां फ्रंट कैमरे यानी की सेल्फी कैमरा में मिरर इफेक्ट देती हैं और इसी के कारण जब कोई सेल्फी लेता है तो कैमरे में तो वो सीधी नजर आती है लेकिन फोटो लेने के बाद वो उल्टी हो जाती है। तो ऐसे में कहा जा सकता है कि सेल्फी उल्टी मिरर इफ़ेक्ट के वजह से होती है।

इसके अलावा आपको बात दे की सेल्फी कैमरे का जो मिरर इफेक्ट होता है वो एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा नहीं है। मतलब जिन स्मार्टफोन्स कंपनी का कोई ओएस होता है, उनमें इस तरह का इफेक्ट होता है। कई इंडियन और चाइनीज स्मार्टफोन्स कंपनियां, स्मार्टफोन में अपना एंड्रॉइड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम देती हैं, जैसे की  Xiaomi का MIUI, तो बस इसी वजह से कैमरे में ये मिरर इफेक्ट आ जाता है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें