ईंट का नाम आते ही हमे ईंट का कलर लाल (Why is the color of brick red) दिखाई देने लगाता है। हम जिस घर में रहते है उसे भी लाल ईंट से बनाया गया है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ईंट का रंग लाल (Why is the color of brick red) ही क्यों होता है। ईंट अन्य कलर पीली, नीली, हरे कलर में क्यों नहीं बनाया जाता है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे है कि आखिर ईंट का रंग लाल (Why is the color of brick red) ही क्यों होता है, आखिर ईंट मुलायम मिट्टी से बनाई जाती है, लेकिन इसके बाद भी ईंट इतनी मजबूत कैसे हो जाती है। आईए बताते है।
इसलिए लाल होती है ईंट
दरअसल, ईंट (Why is the color of brick red) को जिस मिट्टी से बनाया जाता है उस मिट्टी में कई तत्व होते है। जैसे की 50 से 70 प्रतिशत रेत, 20 से 30 प्रतिशत एलुमिना, 2 से 5 लाइम, 1 प्रतिशत मैग्नीशियम, 7 फीसदी लोहा होता है। इस मिट्टी को लोहे के सांचे में डालकर उसे मजबूत करने के लिए ऊंचे तापमान में भट्टी में पकाया जाता है। जिस भट्टी में मिट्टी को पकाया जाता है उस भट्टी का तापमान 875 से 900 डिग्री सेल्सियस तक होता है। भट्टी में लोहा और अन्य धातुओं के ऑक्साइड अलुमिनिया सिलिका के साथ मिलकर एक रसायनिक बताने है। कच्ची ईंट (Why is the color of brick red) से जो रसायनिक बनते है, उनसे आयरन ऑक्साइड बनता है जिसके चलते ईंट का रंग लाल (Why is the color of brick red) हो जाता है। जिसे हम ईंट कहते है।
बता दें कि जो पक्की हुई ईंट (Why is the color of brick red) होती है वह कच्ची इंट से 10 फीसदी छोटी हो जाती है। भट्टी में पकने के बाद ईंट काफी ठोस हो जाती है। जिनका इस्तेमाल हम घर, बड़ी से बड़ी बिल्डिंग बनाने में करते है। ईंट (Why is the color of brick red) इतनी मजबूत होती है कि वह सदियों तक इमारत को मजबूती के सार सुरिक्षत खडी रखती है।