/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Salman-Khan-Actress-Zareen-Khan.webp)
Salman Khan Actress Zareen Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ज़रीन खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. ज़रीन अपने इंसटाग्राम अकाउंट पर स्टाइलिस लुक्स और अपने लाइफ के बारे में पोस्ट करते रहती हैं. लेकिन हाल ही में लाफ्टर क्वीन भारती सिंह के पॉडकास्ट शो पर ज़रीन खान ने सलमान खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है
बता दें सलमान खान और ज़रीन खान "वीर" मूवी में साथ में दिखे थे. इसके बाद ज़रीन खान ने सलमान खान और असिन की मूवी रेडी में "करैक्टर ढीला" आइटम सोंग में भी दिखीं थी. बॉलीवुड में उन्हें कटरीना कैफ का रिप्लेसमेंट माना जाता था.
शुरुआत में तो ज़रीन खान और कटरीना कैफ में लोग फरक नहीं कर पाते थे. जिस वजह से ज़रीन खान को इंडस्ट्री में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. खैर ज़रीन खान अब केवल सोशल मीडिया पर ही एक्टिव हैं. वे काफी समय से फिल्मों नहीं दिखाई दी हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-07-31-142026-401x559.png)
हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट शो भारती टीवी में ज़रीन खान के इंटरव्यू से सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गयी हैं. बता दें इस शो में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने ज़रीन खान से सलमान खान से जुड़े कुछ सवाल किए थे.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-07-31-141954-388x559.png)
उन्होंने सलमान खान के बारे में खास बातचीत की है. उन्होंने बताया कि वे" सलमान खान (Salman Khan) के साथ हमेशा से डरती है. जरीन ने कहा- 'सलमान के साथ तो हमेशा ही वो डर रहता है. डर से ज्यादा, डराना. लेकिन सलमान इतने अच्छे इंसान हैं, उन्होंने मुझे कभी भी ऐसा महसूस नहीं कराया.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-07-31-141918-437x559.png)
अगर उन्हें ऐसा अहसास होता कि मैं उनसे डर रही हूं तो वह मुझे कुछ भी करके बेहतर फील कराते. मैं शूट के दौरान उनके आस-पास क्रीप की तरह थी. मुझे याद है कि शट्स के बीच में रेस्टिंग पीरियड होता था, तब वह अपनी वैनिटी के बाहर क्रू के साथ बैठते थे और मैं उनके साथ बैठती थी.'
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-07-31-141852-432x559.png)
उन्होंने आगे बताया कि" जरीन खान (Zareen Khan) ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को बताया, जब सलमान खान मुंबई के बांद्रा में साईकिल चलाया करते थे, तब वह उनका पीछा करती थीं.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-07-31-142650-403x559.png)
'जब मैं कॉलेज में थी, मुझे याद है कि वह कॉर्टर रोड पर साईकिल चलाते थे और तब मैं उनका पीछा करती थी.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-07-31-142710-403x559.png)
मैं श्योर हूं कि उन्हें याद भी नहीं होगा क्योंकि मैं तब अपने साइज से डबल और ट्रिपल थी. और फिर अचानक में सलमान खान के अपोजिट थी. मैं यहीं सोचती रहती थी और सेट पर उन्हें घूरती रहती थी...'
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us