इन मंदिरों में क्यों नहीं लग रहा है भगवान को भोग, भक्तों को नहीं मिला प्रसाद, किस की हैं लापरवाही!
जगदलपुर के 22 मंदिरों में भगवान को भोग नहीं चढ़ रहा है… वजह है टेंपल कमेटी की बड़ी लापरवाही.. पुजारियों को महीनों से भोग सामग्री नहीं मिली, जिससे मंदिरों में न प्रसाद बन रहा है, न श्रद्धालुओं को मिल पा रहा है..