नई दिल्ली। कई दवाइयां ऐसी होती हैं जिसके पत्ते में बस एक ही मेडिसीन होती है। लेकिन अगर आपने इन पत्तों को गौर से देखा होगा तो इनमें चारों ओर ठीक उसी तरह मेडिसिन के लिए जगह छोड़ी जाती है। हालांकि उसमें मेडिसिन नहीं होती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये जगह खाली क्यों होती हैं? इन खाली जगह में दवाई ना होने के बावजूद इन्हें दवाई के पत्ते पर बनाने का क्या मतलब है? ये सवाल कई लोगों के दिमाग में आता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है।
इस कारण से छोड़ी जाती है खाली जगह
दरअसल, दवाई के पत्ते में इसलिए खाली जगह छोड़ी जाती है ताकि उसकी पकड़ बनी रहे। दवाइयों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में भी यह स्पेस काम आता है। एक तरह से आप इसे कुशनिंग इफेक्ट की तरह मान सकते हैं। पत्ते के पीछे प्रिंट की जाने वाली जानकारियां जैसे- तारीख, कम्पाउंड्स, एक्सपायरी आदि को छापने के लिए जगह की जरूरत होती है। इसके लिए इस खाली स्पेस को बनाया जाता है।
सही डोज का भी पता चलता है
इसके आलावा दवाईयों को नुकसान से बचाने के लिए और आप सही डोज ले सकें इसलिए यह स्पेस क्रिएट किया जाता है। अगर आपके डॉक्टर ने आपको हफ्ते में एक ही गोली खाने को बोला है, और पत्ते में एक ही टैबलेट है तो आपको दवाई के अलग-अलग पत्तों को खरीदना होगा। इससे आपके डोज सही रहेंगे क्योंकि दवाईयों और पत्तियों की गिनती आसान रहेगी।
हम कई बार इन चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं
कुछ चीजों को हम रोज देखने पर भी नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन इनके पीछे बहुत रोचक बातें छिपी रहती हैं। आज लगभग हर इन्सान को किसी न किसी परेशानी के लिए दवा खानी पड़ती है। पर बहुत कम लोगों ने ही ये सोचा होगा कि इन दवाईयों के पत्तों पर स्पेस क्यों होता है।