LIGER: क्यों #anakonda की फिल्म को कर रहे बायकॉट, ट्रोल्स के निशाने पर लाइगर

अनन्या पांडे (Ananya Panday) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की अपकमिंग फिल्म लाइगर (Liger) भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई है।

LIGER: क्यों #anakonda की फिल्म को कर रहे बायकॉट, ट्रोल्स के निशाने पर लाइगर

LIGER: अनन्या पांडे (Ananya Panday) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की अपकमिंग फिल्म लाइगर (Liger) भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई है। ट्विटर पर #BoycottLigerMovie का ट्रेंड काफी समय से जल रहा है।

जैसा की हम सभी जानते है की साल 2022 बॉलीवुड फिल्मों केलिए अच्छा साबित नही हो रहा हैं। कुछ गिनी चुनी फिल्मे है जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर पाई हैं। सिर्फ इतना ही नहीं काफी फिल्मे ट्रोल्स का निशाना बन चुकी हैं जिसका बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा असर पड़ा हैं। अब अनन्या पांडे और साउथ एक्टर विजय देवोकोंडा की फिल्म लाइगर भी ट्रोल्स के निशाने पर हैं। ट्विटर पर #boycottligermovie का ट्रेंड चल रहा हैं।

क्या है वजह

लोग #boycottligermovie की कई वजह बताती नजर आ रही हैं। आपको यह बता दे की इस फिल्म के प्रोडक्शन में कारण जोहर भी हैं। कुछ लोगों का कहना है की कारण जोहर के वजह से वो फिल्म बॉयकॉट कर रहे तो कुछ विजय देवरकोंडा के बायकॉट कल्चर पर दिए गए रिएक्शन की वजह से फिल्म को बायकॉट कर रहे हैं। वहीं कुछ ट्वीट्स में विजय का मीडिया संग बातचीत के दौरान टेबल पर पैर रखना और अनन्या का ड्रग्स केस में नाम आना भी लिखा है। इसके साथ ही कुछ ट्वीट्स ऐसे भी हैं, जिन में साफ लिखा है कि लोगों को पता ही नहीं है कि वो फिल्म क्यों बायकॉट कर रहे बस भीड़ का हिस्सा बनने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

केआरके का ट्वीट

लाइगर के बॉयकॉट को लेकर केआरके (krk)  ने भी अपनी बात रखी हैं। आपको बता दे की केआरके एक ऐसे इंसान है को हर एक बॉलीवुड में हुए विवाद का हिस्सा रहते है और उस विषय पर ट्वीट्स करते हैं। लाइगर के बायकॉट को लेकर केआरके ने भी ट्वीट किया, हालांकि उन्होंने बायकॉट हैशटैग इस्तेमाल नहीं किया। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'डियर विजय देवरकोंडा और करण जौहर, मैंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिया आपका इंटरव्यू पढ़ा और आपने कहा कि लोग फिल्म को बायकॉट करके गलत कर रहे हैं। ये कहर आपने उड़ता तीर अपने पीछे **** में डाल लिया है। अब मैं आपकी फिल्म पर हर दिन एक वीडियो बनाऊंगा जब तक ये रिलीज नहीं हो जाती। ऑल द बेस्ट।'

क्या था विजय का बयान

एक इंटरव्यू में बात करते हुए विजय ने कहा था की स्टार्स के अलावा भी फिल्म से कई कास्ट मेंबर्स जुड़े रहते हैं। फिल्म से कमाए पैसे से उनका घर चलता है । मतलब एक फिल्म से करीब हजारों लोग जुड़े हुए होते हैं। जब आमिर खान सर एक लाल सिंह चड्ढा बनाते हैं तो उनका नाम फिल्म में स्टार के तौर पर होता है लेकिन उस फिल्म से दो हजार से तीन हजार परिवार जुड़ा होता है। जब आप एक फिल्म का बायकॉट करते हैं तो केवल आप आमिर खान पर फर्क नहीं डालते, आप उन हजारों परिवारों को प्रभावित कर रहे हैं जो रोजगार का माध्यम खो देते हैं।' गौरतलब है कि लाइगर 25 अगस्त को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article