अधिकतर IPS अफसर दूसरे IAS अधिकारी के सामने अपनी कैप क्यों नहीं पहनते, जानिए

अधिकतर IPS अफसर दूसरे IAS अधिकारी के सामने अपनी कैप क्यों नहीं पहनते, जानिए Why dont IPS officers wear their caps in front of other IAS officers vkj

अधिकतर IPS अफसर दूसरे IAS अधिकारी के सामने अपनी कैप क्यों नहीं पहनते, जानिए

IAS/IPS : भारत में UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को IAS और IPS पद के लिए चयन किया जाता है। IAS का पद एक IPS अधिकारी के पद से बड़ा होता है। आपने अधिकतर देखा होगा कि एक IAS के आने पर एक IPS ऑफिसर को उन्हें सैल्यूट करना पड़ता है। साथ ही आपने एक बार पर भी ध्यान दिया होगा कि एक IPS एक IAS के सामने अपनी कैप नहीं पहनता है। लेकिन कैप क्यों नहीं पहनता, आइए आपको बताते है।

IPS और IAS में अंतर

सबसे पहले आपको बता दें कि IAS और IPS में क्या अंतर होता है। दोनों ही ऑल इंडिया सर्विसेज हैं, लेकिन दोनों की कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी अलग-अलग है। IAS और IPS, दोनों ही देश की पावरफुल पोस्ट पर तैनात होते हैं। एक IAS डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात होते हैं। उनके पास जिले के सभी विभागों की जिम्मेदारी होती है। वहीं, बात करें IPS की, तो उनके पास केवल उनके विभाग की जिम्मेदारी होती है।

इसलिए नहीं पहनते अपनी कैप

अब बात करें कि ज्यादातर IPS ऑफिसर क्यों एक IAS ऑफिसर के सामने अपनी कैप क्यों नहीं पहनते, तो बता दें कि जब IPS ऑफिसर एक IAS ऑफिसर के साथ मीटिंग में जाते हैं, तो IPS ऑफिसर को IAS ऑफिसर को सैल्यूट करना होता है, लेकिन ऐसा तभी करना होगा जब एक IPS अपनी फुल यूनिफॉर्म में होगा, अगर एक IPS ने अपनी कैप नहीं पहनी है, तो वे IAS ऑफिसर को सैल्यूट करने के लिए बाध्य नहीं होंगे। इसलिए अक्सकर ज्यादातर IPS एक IAS ऑफिसर के सामने अपनी कैप नहीं पहनते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article