English And Alcohol : हाय! हेलो! माई नेम इज खान, गुड नाईट, बॉय-बॉय, हू आर यू? ऐसे शब्द अक्सर लोग शराब पीकर बोलने लगते है। जब भी कोई शराब पीकर अपने किसी पहचान वाले को फोन करके उसे परेशान करता है तो आपने अक्सर सुना होगा की अरे यार वो तो शराब पीकर अंग्रेजी बोलने लगता है। कई लोग तो अंग्रेजी ऐसी बोलते हैं कि हमारी हंसी नहीं रूकती है जैसे कि फिल्म शोले में वीरू जब टंकी पर चढ़ जाता है। तो बोलता है चक्की पीसिंग एंड पीसिंग, शराब पीकर लोगों के अंदर से वीरू बाहर आने लगाता है।
शोध में हुआ बड़ा खुलासा
साइंस मैगजीन ‘जर्नल ऑफ़ साइकोफ़ार्माकोलॉजी’ में प्रकाशित एक शोध के अनुसार शराब पीने के बाद जो नशा होता है वह दूसरी भाषा बोलने में मदद करता है। शोधकर्ताओं ने शोध के दौरान करीब 50 जर्मन लोगों के साथएक अध्ययन किया था। शोधकर्ताओं ने ऐसे लोगों पर शोध किया था जो डच भाषा सीखे थे। जो नीदरलैंड में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। दरअसल, शोध के अनुसार भाषा हमारे व्यवहार का एक तरीका है पीने के बाद हमारे व्यवहार में बदलाव आता है, जिसका एक हिस्सा हमारी भाषा भी होती है।
शराब पीने के बाद हमारे व्यवहार और भाषा में बदलाव आता है। नेश में पूरी तरह से टल्ली लोग सामने वाले के साथ आत्मविश्वास के साथ बोलते है, अपनी बात रखते है। सबसे बड़ा कारण यह है कि अगर हिंदी आपकी मातृभाषा है और अंग्रेजी आपकी दूसरी भाषा है तो बहुत बार आप किसी के सामने अंग्रेजी बोलने में संकोच कर जाते हैं कि कहीं गलती न हो जाए। जो लोग एक नई भाषा सीखने में डरते हैं उन्हें शराब वो नई भाषा बोलने और सीखने में मदद करती है। आमतौर पर जो लोग अंग्रेजी भाषा सीखने और बोलने से डरते है वह लोग नशे में बिना किसी डर के तेजी से अंग्रेजी बोलने की कोशिश करते है। क्योंकि शराब का नशा होने के बाद उनके अंदर का डर भाग जाता है। इसी के चलते कई लोग शराब के नशे में अंग्रेजी में बात करने लगते है।
कैसे किया गया शोध?
शोधकर्ताओं ने शोध के दौरान समूह में शामिल लोगों को शराब दी। जबकि कुछ लोगों को ऐसी ड्रिंक्स दी गई जिसमें एल्कोहल नहीं था। उसके बाद उन लोगों को आपस में डच भाषा में बात करने के लिए कहा गया। जिन्होंने शराब पी रखी थी वो बेहतर उच्चारण के साथ बात कर रहे थे जबकि सिर्फ ड्रिंक पीने वाले लोग शराब पीने वालों की तुलना में कुछ हिचकिचाहट के साथ बात कर रहे थे।