Silver Separation: दुनिया भर में ट्रेंड कर रहा ‘सिल्वर सेपरेशन’, आखिर क्यों लेते 60-70 साल की उम्र में लोग तलाक

दुनियाभर में सिल्वर सेपरेशन का अलग चलन बढ़ रहा है। इसमें कपल 60 से ज्यादा की उम्र में अलग होने का फैसला करते है।

Silver Separation: दुनिया भर में ट्रेंड कर रहा ‘सिल्वर सेपरेशन’, आखिर क्यों लेते 60-70 साल की उम्र में लोग तलाक

Silver Separation: शादी जहां पर एक प्यारा सा बंधन होता है जिसमें दो लोग पूरी जिंदगी साथ निभाने का वादा करते है। लेकिन एक मोड़ पर आते ही सेपरेशन और तलाक का मोड़ भी आता है। दुनियाभर में सिल्वर सेपरेशन का अलग चलन बढ़ रहा है। इसमें कपल 60 से ज्यादा की उम्र में अलग होने का फैसला करते है।  आखिर ऐसी क्या वजहें होती है आइए जानते है।

जानिए क्या होता है सिल्वर सेपरेशन

इसे लेकर रिलेशनशिप कोच डॉ. अंजलि सेपरेशन को लेकर बताती है कि, शादी के 25 साल बाद अलग होना सिल्वर सेपरेशन माना जाता है जहां पर कपल शादी के 25 साल पूरे करने के बाद एक दूसरे से अलग होते है। वहीं पर शादी के 50 साल बाद अलग होने को ‘गोल्डन सेपरेशन’ कहा जाता है।

भारत नहीं लेकि अमेरिका में पिछले 30 सालों से सिल्वर सेपरेशन के मामले बढ़े है जिसमें 3 गुना से ज्यादा मामले किन्ही सामान्य कारणों से भी हो जाते है। ढलती उम्र में एक -दूसरे का साथ जरूरी होता है लेकिन तलाक के मामले इन उम्र में ही आते है।

जानिए क्या होती है सिल्वर सेपरेशन की वजह

यहां पर सिल्वर सेपरेशन के मामले कपल बढ़ने के पीछे कई वजहें होती है जिनके बारे में जानना जरूरी है...

1- नए रिश्ते के लिए

यहां पर सिल्वर सेपरेशन की एक वजह यह भी है कि, आज के समय में नए रिश्ते को लेकर बुजुर्ग भी फैसले ले रहे है जो पहले मुश्किल था। बुढ़ापे में अकेलेपन से नहीं गुजरना नहीं पड़े इसलिए खराब पार्टनर के होने के बाद साथ रहते है। लेकिन मौजूदा समय में नए रिश्तों और अधिक उम्र के तलाकशुदा और विधवा-विधुर लोगों के लिए मैट्रीमोनियल और डेटिंग साइट काम कर रही है।

2- कोरोना काल से बढ़ें

यहां पर इस प्रकार के तलाक के मामले दुनिया भर में कोरोना के बाद बढ़े है। जहां पर आंकड़ों की तह में जाएं तो पाएंगे कि इनमें ‘सिल्वर सेपरेशन’ का नाम आता है।

3- मिडलाइफ क्राइसिस का होना

40 के बाद शरीर अपना नैचुरल प्रोटीन खोने लगता है, कमजोरी की तरफ बढ़ने लगता है। नाउम्मीदी और अंत की तरफ कौन देखना चाहता है। हर कोई खुशी, जवानी और उम्मीद की ओर ही देखना चाहता है। और यहीं से शुरू होती है मिडलाइफ क्राइसिस।

ये भी पढ़ें

How To Focus On Studies: पढ़ाई में नहीं लगता है मन, पढ़ें ये 5 टिप्स, बदल जाएगी ज़िंदगी

CG Train Divert: केके रेललाइन पर कार्य के चलते 3 यात्री ट्रेनें प्रभावित, जानिए कब पूरा होगा काम

CG News: मुरिया दरबार को क्यों कहा जाता है बस्तर की संसद, समय के साथ बदला स्वरुप, जानिए वजह

Chandra Grahan 2023: दो दिन बाद आ रही है शरद पूर्णिमा, इसी दिन है चंद्र ग्रहण, ये दान दिलाएंगे चंद्र दोष से मुक्ति

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article