Advertisment

आखिर बत्तख के बच्चे अपनी मां के पीछे ही क्यों तैरते हैं? रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

आखिर बत्तख के बच्चे अपनी मां के पीछे ही क्यों तैरते हैं? रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा Why do ducklings swim after their mother? Shocking revelation in research nkp

author-image
Bansal Digital Desk
आखिर बत्तख के बच्चे अपनी मां के पीछे ही क्यों तैरते हैं? रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली। आपने अक्सर बत्तखों को एक लाइन में तैरते देखा होगा। कभी-कभी छोटी बत्तखें बड़ी बत्तख के पीछे तैर रही होती हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि बत्तखें एक लाइन में ही क्यों तैरती हैं? ज्यादातर लोग इस चीज को नहीं जानते होंगे। आइए आज जानते हैं इसके पीछे की मुख्य वजह क्या है। इस संबंध में हाल ही में एक शोध किया गया था, जिसमें बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

Advertisment

रिसर्च में क्या हुआ खुलासा

जर्नल ऑफ फ्लूइड मैकेनिक्स की एक रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने बताया कि बत्तख के बच्चे अपनी मां के पीछे एक व्यवस्थित लाइन में चलते हैं। ताकि वह अपनी एनर्जी बचा सके। बतादें कि बत्तख जब पानी में पैडलिंग करके वेव्स बनाती है तो उसके बच्चे उन्हीं वेव्स पर आगे बढ़ते जाते हैं जिससे बत्तख के बच्चों की एनर्जी कम लगती है और बच्चों को बार-बार पैडलिंग नहीं करनी पड़ती है।

एक-दूसरे के साथ तालमेल बैठाकर तैरती हैं बत्तखें

शोधकर्ताओं ने जब बत्तख के बच्चों के मेटाबॉलिज्म को मापा तो पाया कि बड़ी बत्तख के पीछे तैरते समय छोटी बत्तखों ने ऊर्जा की बचत की। क्योंकि पानी में बत्तख का बच्चा अपनी मां के ठीक पीछे चलता है और इससे उसे तैरने में मदद मिलती है। साथ ही इस काम में उसे कम मेहनत भी करनी पड़ती है और बत्तखें एक-दूसरे के साथ तालमेल बैठाते हुए आगे बढ़ती हैं।

पानी में कैसे तैर लेती हैं

बतख के पैरों को कभी गौर से देखना। इनके पांव की उंगलियां एक झिल्ली की मदद से एक-दूसरे से जुड़ी हुई होती हैं, जिसे पादजाल कहा जाता है। तैरते समय यही पैर पतवार की तरह काम करते हैं। यही नहीं, इनके पंख वाटरप्रूफ होते हैं। दरअसल इनकी पूंछ के पास एक विशेष प्रकार की ग्रंथि होती है, जिससे एक तैलीय द्रव स्रावित होता रहता है। इनके पंखों पर इस तैलीय पदार्थ की एक पतली परत बन जाती है, इस वजह से इनके पंख पानी में गीले नहीं होते। ठंडे पानी में बतख कई घंटे तक तैरती रहती हैं तो क्या इनके पैर ठंड से जमते नहीं हैं। तो जवाब है नहीं। बतख के पैरों में नसें या रक्त वाहिकाएं नहीं होती हैं, इसलिए इन्हें ठंड का अनुभव नहीं होता, चाहे ये बर्फ जैसे ठंडे पानी में तैर रही हों या साधारण पानी में।

Advertisment

बतख की दिलचस्प बातें

बतख, सारस और हंस, ये सभी एक ही परिवार ‘एनाटिडी’ के सदस्य हैं। नर बतख को अंग्रेजी में ‘ड्रेक’ और मादा बतख को ‘डक’ कहते हैं। यह सर्वाहारी जीवों की श्रेणी में आने वाला पक्षी है, जो पेड़-पौधे, फल आदि के साथ-साथ छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़े और मछलियां भी खाता है। सबसे खास बात यह कि ऊंट की तरह ही बतखों की भी तीन पलकें होती हैं। इनका जीवनकाल लगभग 10 वर्षों का होता है।बतख झील, तालाब और समुद्र के पानी में आराम से रह सकती हैं। समुद्र में रहकर ये एक दिन में कई मीलों का सफर तय कर लेती हैं। डाइविंग बतख अच्छी गोताखोर होती है। यह गहरे पानी में भोजन के लिए चली जाती है। डैबलिंग प्रजाति की बतखें तैरती तो पानी में हैं, मगर जमीन पर ही अपना भोजन तलाश करती हैं। इस प्रजाति की बतखें लगभग पूरी दुनिया में मिलती हैं।

Science 10 interesting facts about ducklings 3 sentences about duck baby duck baby duck information duck duck claws information duck facts for kids duckling duckling energy duckling Facts is duck a domestic animal science behind duckling energy science facts science story what are the special features of duck that helps to live on land and water
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें