Chhattisgarh News: अंबिकापुर के लोगों ने क्यों की यूपी पुलिस की पिटाई, जानिए क्या है पूरा मामला

जिले के दर्रीपारा इलाके में आज उस समय हड़कंप मच गया जब यूपी पुलिस के सिपाहियों की यहां के रहवासियों ने पिटाई शुरू कर दी।

Chhattisgarh News: अंबिकापुर के लोगों ने क्यों की यूपी पुलिस की पिटाई, जानिए क्या है पूरा मामला

अंबिकापुर। जिले के दर्रीपारा इलाके में आज उस समय हड़कंप मच गया जब यूपी पुलिस के सिपाहियों की यहां के रहवासियों ने पिटाई शुरू कर दी। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

मणिपुर थाने का मामला

जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस दी त्वरित ही मणिपुर थाने से पुलिस जवान दर्रीपारा इलाके में पहुंचे। इसके पुलिस जवानों यूपी पुलिस के सिपाहियों को अपने साथ मणिपुर थाने ले आई। यूपी पुलिस के सिपाहियों में एक सब इंस्पेक्टर भी मौजूद थे।

इस सिलसिल में आई थी यूपी पुलिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के इटावा में हुए एक डकैती हुई थी। इस वारदात में जिस वाहन का सहारा लिया गया था वह अंबिकापुर जिले का है। इसी वाहन की खोजबीन करने यपी के इटावा जिले की पुलिस अंबिकापुर पहुंची थी। यूपी पुलिस में पदस्थ एएसआई सहित उनको साथ जवानों की एक टीम भी अंबिकापुर आई थी।

पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई मारपीट

यहां पर शहर के दर्रीपारा इलाके में मंदिर के पास बने एक घर में पूछताछ के लिए यूपी घुस गई। यहां पर घर के सदस्यों और यूपी पुलिस के जवानों के बीच बहस होने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि यूपी पुलिस और घर के सदस्यों की बीच मारपीट तक हो गई।

मौके पर पहुंचे सरगुजा एसपी

इस मामले में परिवार वालों का कहना है कि यूपी पुलिस के द्वारा पहले उनके साथ बत्तमीजी की। उसके बाद यूपी पुलिस ने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बदा घर के सदस्यों ने इसकी जानकारी मोहल्लेवासों को दी। फिर बड़ी संख्या में यहां पर एकत्रित हो गए और लोगों ने यूपी पुलिस के अफसर सहित सिपाहियों की पिटाई कर दी साथ पुलिस के वाहन में जमकर तोड़-फोड़ कर दी।

मामले को बढ़ता देख मौके पर सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा पहुंचे। एसपी ने दोनों पक्ष के लोगों से बात की। एसपी ने समझाईस देकर मामले को शांत कराया।

ये भी पढ़ें:

Radha Ashtami 2023: राधाष्‍टमी आज, करना न भूलें ये उपाय, सारे कष्ट होंगे दूर, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

Mission Raniganj Trailer Date: ‘मिशन रानीगंज’ की सच्चाई दिखाते नजर आएंगे अक्षय, इन दिन फिल्म का आएगा ट्रेलर

MP Election 2023 के दिग्गज, जानिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव से जुड़ी खास बातें

MP News: 25 सितंबर को भोपाल आएंगे PM मोदी, ये नेता करेंगे आगवानी, रूट्स रहेंगे डायवर्ट, ये है नया ट्रेफिक प्लान

Bangladesh Election: बांग्लादेश चुनाव को “कमजोर” करने वाले किसी भी व्यक्ति के वीजा पर लगेगी रोक, अमेरिका ने दी चेतावनी

अंबिकापुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, यूपी पुलिस, इटावा पुलिस, अंबिकापुर मणिपुर थाना, अंबिकापुर एसपी, Ambikapur News, Chhattisgarh News, UP Police, Etawah Police, Ambikapur Manipur Police Station, Ambikapur SP

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article