Nitish Kumar: चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सुपरस्टार रजनीकांत और चिरंजीवी शामिल हुए। बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी समारोह में पहुंचने वाले थे, लेकिन आखिरी वक्त पर कार्यक्रम में बदलाव करते हुए वे समारोह में नहीं पहुंचे। उनके इस फैसले से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या NDA में सब ठीक चल रहा है।
RJD प्रवक्ता ने क्या कहा ?
नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाने पर RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि ये उनका निजी फैसला है, लेकिन ये बिल्कुल साफ है कि NDA के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और इस तरह की दरारें सामने आती रहेंगी। तेजस्वी यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ही इसी तरह के नतीजों की भविष्यवाणी कर दी थी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा ?
कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि कैबिनेट गठन के दौरान विभागों के ठीक से बंटवारा ना होने के कारण ये स्थिति बन रही है। विभाग आवंटन के दौरान बिहार को दरकिनार किए जाने के बाद सभी की निगाहें नीतीश पर टिकी थीं। हमें पता था कि ऐसा होगा, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि ये इतनी जल्दी हो जाएगा। NDA लंबे समय तक सत्ता में नहीं रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने तीसरा ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान’ देने की घोषणा की, ऐसे करें आवेदन
बीजेपी प्रवक्ता का विपक्ष पर निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वो दिन चले गए जब हम पर विंध्य के उत्तर में एक मजबूत राजनीतिक दल होने का आरोप लगाया जाता था। कर्नाटक में हमारी पहले से ही सरकार है और एनडीए की दक्षिण भारत में अब बेहतर उपस्थिति है। नीतीश कुमार ने ये फैसला कुछ अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण लिया है।