Loksabha Election: लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा कांग्रेस के पास थी, इस बार वो भी बीजेपी ने छीन ली। पूरी 29 सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहरा दिया। ज्यादातर लोकसभा सीटों पर बड़े अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी हारे। ऐसा पहली बार हुआ जब मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीती। आखिर कांग्रेस की इतनी बड़ी हार की वजह क्या रहीं।
बीजेपी की ये रणनीति
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की अटकलें लगाई जा रही थीं। कई बीजेपी नेता-कार्यकर्ता कांग्रेस जॉइन कर रहे थे। यूं कहा जाए कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल नजर आ रहा था। लेकिन तत्कालीन सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना के ट्रंप कार्ड से बीजेपी को जीत दिला दी। इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐसी रणनीति बनाई कि कांग्रेस मुकाबले से बाहर हो गई। MP में कांग्रेस छोड़ो और बीजेपी में चलो वाला माहौल बन गया था। लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जॉइन की।
कमलनाथ-नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की चर्चा
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता तो बीजेपी में जा ही रहे थे, पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों ने तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल ही तोड़ दिया। वहीं जनता ने जब इस पूरे घटनाक्रम को देखा तो उसे छिंदवाड़ा में कांग्रेस के लड़ने का जज्बा भी नजर नहीं आया। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का समर्थन करने वाले वोटर्स ने भी अपना मन बदल लिया और वे बीजेपी के खेमे में चले गए।
बीजेपी ने छिंदवाड़ा पर किया फोकस
मध्यप्रदेश में बीजेपी 28 सीटों पर जीत को लेकर आश्वस्त थी। इसलिए उसने छिंदवाड़ा सीट पर पूरा फोकस किया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा में डेरा डाला और माहौल बनाना शुरू किया। लाखों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा। बीजेपी ने छिंदवाड़ा जीतने के लिए जान लगा दी।
कांग्रेस ने छिंदवाड़ा को किया नजरंदाज
एक ओर जहां बीजेपी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने के लिए जान लगा रही थी। वहीं कांग्रेस ने छिंदवाड़ा को नजरंदाज ही कर दिया। चुनाव प्रचार के दौरान कोई बड़ी सभा छिंदवाड़ा में नहीं हुई। कांग्रेस आलाकमान की ओर से भी कोई ज्यादा कोशिश नहीं की गई। जीतू पटवारी की अगुवाई में कांग्रेस इस पूरे लोकसभा चुनाव में बिखरी हुई नजर आई।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के होम सेक्रेटरी ओमप्रकाश श्रीवास्तव का UPSC क्लीयर नहीं कर पाई बेटी को पत्र
…तो इसलिए MP में 29-0 हो गया
लोकसभा चुनाव में बीजेपी रणनीति और कांग्रेस के बिखराव ने मध्यप्रदेश के वोटर्स का मन एकतरफा बीजेपी की ओर कर दिया। बीजेपी की रणनीति से जनता में कांग्रेस के खिलाफ ये संदेश गया कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में हथियार डाल चुकी है। छिंदवाड़ा की जनता ने भी उलटफेर करने का मन बना लिया। इसलिए छिंदवाड़ा में कांग्रेस का किला ढह गया और मध्यप्रदेश में नतीजा 29-0 हो गया।