क्यों PM Modi की बैठक के तुरंत बाद CM Mamata ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा खत, जानिए क्या हैं पूरा मामला

कोलकाता। (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में तैनात सभी राज्य एवं केंद्रीय कर्मियों के टीकाकरण के लिए कोविड-19 टीके की कम से 20 लाख खुराक मुहैया कराने की मांग की है।
West Bengal CM Mamata Banerjee writes to PM Modi, "requesting him to arrange vaccines for priority sectors Central govt employees like those working in Railways, Airports, Ports, Defence, Banks, Insurance, Post & Telegraph, Coal & similar other sectors" without any further delay. pic.twitter.com/rt9VH8wwH8
— ANI (@ANI) May 20, 2021
बनर्जी ने पत्र में यह भी कहा कि वायरस के संपर्क में आने का सबसे अधिक खतरे का सामना कर रहे लोगों जैसे बैंककर्मी, रेलवे एवं हवाई अड्डा कर्मी, रक्षा एवं कोयला क्षेत्र में काम करने वाले को केंद्र की नीति में ‘‘शामिल करने की गुजाइश’’ नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बंगाल में हमने अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत और चुनावी प्रक्रिया में शामिल कर्मियों के बड़े हिस्से के टीकाकरण के लिए कदम उठाया है। हमें अब भी सभी कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए 20 लाख खुराक की जरूरत है।’’ उन्होंने मोदी से अनुरोध किया कि वह बिना देरी ‘प्राथमिकता वाले क्षेत्रों’ में कार्यरत लोगों के टीकाकरण के लिए उचित संख्या में खुराक उपलब्ध कराएं।