Second Hand Bike: मात्र 20 हजार में मिल रही हैं ये स्कूटर, देगी 60 kmpl का माइलेज, ये रही सबसे सस्ती डील

Second Hand Bike: मात्र 20 हजार में मिल रही हैं ये स्कूटर, देगी 60 kmpl का माइलेज, ये रही सबसे सस्ती डील Why buy an expensive washing machine now? This device of 2 thousand will make clothes shiny sm

Second Hand Bike: मात्र 20 हजार में मिल रही हैं ये स्कूटर, देगी 60 kmpl का माइलेज, ये रही सबसे सस्ती डील

Second Hand Bike. गाड़ी खरीदते समय सबसे ज्यादा दिक्कतें आती हैं कि हमें अपने बजट के अनुसार गाड़िया नहीं मिल पाती हैं । पिछले कुछ समय में जिस तरह से गाड़ियों के दामों में इजाफा हुआ हैं उसने तो और ही बजट को बिगड़कर रख दिया हैं । ऐसे में हम आपको ऐसी गाड़ी के बारें में बताने वाले हैं जो न सिर्फ आपके बजट में भी फिट बैठेगी बल्कि उसका माइलेज भी दमदार रहेगा। तो आइए जानते हैं ….

आज हम आपको बताने वाले हैं Honda Activa में जो कि टू व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट का बेस्ट सेलिंग स्कूटर भी है। युवाओं के लिए ये स्कूटर काफी भाति है। जो अपने डिजाइन, माइलेज कीमत के चलते मार्केट में लंबे समय से मजबूत पकड़ बनाए हुए है। होंडा एक्टिवा के दो इंजन वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं जिसमें जिसमें पहला 100 सीसी और दूसरा 125 सीसी है। आज हम जिस स्कूटर के बारें में बताने वाले है वह 100 सीसी इंजन वाले होंडा एक्टिवा के बारे में हैं।

Honda Activa की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 74,536 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 80,537 तक पहुंच जाती है । अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं तो आज हम आपको इस स्कूटर सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल बताने वाले है जिसमें ये बाइक आपको 20 हजार के बजट में मिल जाएगी।

OLX पर मिलने वाली बाइक की डिटेल्स

इस लिस्ट में पहली वेब साइड जो ऑफर कर रही है वह OLX है। यहां होंडा एक्टिवा 3जी का 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस स्कूटर की रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है और इसकी कीमत 20 हजार रुपये रखी गई है।

QUIKR पर मिलने वाली बाइक की डिटेल्स

इस लिस्ट में दूसरी वेब साइड पर जो ऑफर कर रही है वह QUIKR वेबसाइट पर लिस्ट है जहां दिल्ली नंबर वाले होंडा एक्टिवा 3जी का 2015 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस स्कूटर की कीमत 22,800 रुपये तय की गई है मगर इसके साथ कोई प्लान या ऑफर सेलर की तरफ से नहीं मिलेगा।

BIKES4SALE पर मिलने वाली बाइक की डिटेल्स

इस लिस्ट में दूसरी वेब साइड पर जो ऑफर कर रही है वह BIKES4SALE वेबसाइट पर लिस्ट की गई है। यहां एक्टिवा 3जी का 2016 मॉडल पोस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। स्कूटर की कीमत 25 हजार रुपये दी गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article