आपने गांवों में कुओं को तो देखा ही होगा, उनसे पानी भी भरा होगा। अक्सर कुए गांवों में भी पाए जाते है। हालांकि शहरों में भी कुएं होते है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर कुओं का आकार गोल ही क्यों होता है। देश में कही भी चले जाओं आपको कुओं का आकार गोल ही मिलेगा। लेकिन इनका आकार गोल ही क्यों? चौकोर क्यों नहीं होता। आइये जानते है।