Kamal Nath: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। मध्यप्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां प्रचार कर रही हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के स्टार प्रचारक कमलनाथ कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। 19 अप्रैल को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई। इसके बाद बैतूल में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में कमलनाथ ने आखिरी सभा की थी, इसके बाद वे दूसरे चरण में कांग्रेस के लिए वोट मांगते नजर नहीं आए। आखिर कमलनाथ कहां हैं।
कमलनाथ ने बेटे नकुलनाथ के लिए किया था प्रचार
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कमलनाथ ने बेटे नकुलनाथ के लिए जमकर प्रचार किया था। वे छिंदवाड़ा सीट पर काफी एक्टिव नजर आए थे। 19 अप्रैल को छिंदवाड़ा में वोटिंग थी। 19 अप्रैल तक तो कमलनाथ ने छिंदवाड़ा नहीं छोड़ा था। इसके बाद कमलनाथ कहीं किसी सभा में नजर नहीं आए।
राहुल गांधी की सभा में नहीं दिखे कमलनाथ
30 अप्रैल को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भिंड पहुंचे थे। तमाम दिग्गज कांग्रेस नेता राहुल की सभा में नजर आए थे, लेकिन कमलनाथ कहीं नहीं दिखे। हालांकि उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस के ट्वीट को रीट्वीट जरूर किया था।
प्रियंका गांधी की सभा से भी नदारद रहे कमलनाथ
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 2 मई को मुरैना पहुंची थीं। उनके दौरे में भी पूर्व सीएम कमलनाथ नहीं दिखे। उन्होंने सिर्फ ट्विटर पर ही प्रियंका गांधी का स्वागत किया।
ये खबर भी पढ़ें: Honeytrap Case: आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन, श्वेता विजय जैन, आरती दयाल, अभिषेक अदालत से बरी, जानें किस केस में मिली राहत
कहां हैं कमलनाथ ?
मध्यप्रदेश में चुनावी संग्राम में कमलनाथ कहीं नजर नहीं आए। हालांकि कांग्रेस के पक्ष और बीजेपी सरकार के विरोध में उनके ट्वीट लगातार सामने आते रहे। कमलनाथ की प्रचार से इस दूरी पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि उन्हें कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनके बेटे नकुलनाथ को भी पार्टी ने जगह दी है। कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो 20 अप्रैल के बाद से कमलनाथ मध्यप्रदेश छोड़िए देश में ही नहीं हैं। कमलनाथ अपने छोटे बेटे बकुलनाथ के साथ दुबई में हैं। बकुलनाथ अपने परिवार के साथ दुबई में ही रहते हैं।