Jitu Patwari के जन्मदिन पर क्यों नहीं दिखा Kamalnath के बर्थडे जैसा नजारा, सामने आ गई वजह!
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का मंगलवार, 19 नवंबर को जन्मदिन था.. इससे एक दिन पहले 18 नवंबर को एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी जन्मदिन था.. जहां एक तरफ कमलनाथ ने बर्थडे के मौके छिंदवाड़ा में अपनी ताकत दिखाई तो वहीं पीसीसी चीफ ने बेहद सादगी से अपना जन्मदिन मनाया.. जीतू पटवारी जन्मदिन के मौके पर धार्मिक यात्रा पर रहे… वो अपने पूरे परिवार के साथ महाराष्ट्र पहुंचे और यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की… प्रदेशाध्यक्ष के जन्मदिन को लेकर समर्थकों का कहना है कि, वो इसी तरह से अपना बर्थडे मनाते हैं.. जब कार्यकर्ता उनसे भव्य रूप से जन्मदिन मनाने की बात कहते हैं तो उनका कहना होता है कि, मैंने अभी तक ऐसा कोई भी काम नहीं किया कि जन्मदिन को जलसे के तौर पर मनाया जाए.
आपको बता दें कि, जीतू पटवारी ने इंदौर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के तौर पर अपनी सियासी पारी शुरू की थी.. इसके बाद साल 2008 में पार्टी ने उन्हें इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया.. हालांकि ये चुनाव वो हार गए.. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में राऊ से जीत हासिल की… 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद उन्हें पार्टी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी…