भोपाल। 8 जिले 38 विधानसभा नर्मदा का किनारा और आदिवासी संस्कृति का नजारा। ये है सूबे के पूर्व में बसा महाकौशल। जो इस चुनाव में दिग्गजों का अड्डा और हॉट सीट का हब बना।
23 की जंग का क्या होगा अंजाम ?
इस बार महाकौशल की 38 सीटों पर करीब 80% वोटिंग हुई है। कई सीटों पर 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। बीजेपी ने दो केंद्रीय मंत्री समेत 4 सांसदों को उतारा है। कांग्रेस से पूर्व सीएम कमलनाथ और 3 पूर्व मंत्री मैदान में डटे थे। नाथ का गृहक्षेत्र छिंदवाड़ा महाकौशल ही का हिस्सा है। महाकौशल का इलाका आदिवासी बाहुल्य है।
2018 में बीजेपी को निराशा हाथ लगी
38 सीटों में से 13 सीटें ST, 3 सीटें SC के लिए आरक्षित हैं। इस क्षेत्र से 2018 चुनाव में बीजेपी को हाथ निराशा लगी थी। 24 सीटों पर कांग्रेस, 13 पर बीजेपी को जीत मिली थी।नाथ को सीएम फेस बनाने का कांग्रेस को फायदा मिला था। इस क्षेत्र में पिछले चुनाव में आदिवासी वर्ग की नाराजगी बड़ी वजह मानी गई थी।
बीजेपी ने ST वर्ग के लिए खोला खजाना
महाकौशल से 2013 में बीजेपी को 24, 2008 में मिली थी 26 सीटें मिली थी। 2023 चुनाव में बीजेपी ने ST वर्ग के लिए खजाना खोला है। सीएम शिवराज ने जबलपुर से लाडली बहना की किश्त जारी की हैं। पेसा एक्ट, जननायकों को सम्मान समेत कई घोषणाएं महाकौशल के लिए की गईं। नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भी बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी हैं।
गोंडवाना और बीएसपी देंगी टक्कर
गृहमंत्री अमित शाह ने छिंदवाड़ा से चुनावी आगाज किया था। छिंदवाड़ा की सभी 7 सीटें और लोकसभा कांग्रेस के पास हैं। लेकिन इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बीएसपी भी कड़ी टक्कर देंगी।
जीत के अपने-अपने दावे
महाकौशल में विकास और नेतृत्व बड़े मुद्दों में शुमार रहा है। चुनाव से ऐन पहले बीजेपी ने गौरीशंकर बिसेन को कैबिनेट में शामिल किया। इस बार बीजेपी को दिग्गजों के साथ-साथ पुराने रिकॉर्ड से भी आस है। तो कांग्रेस 2018 के नतीजों पर विश्वास जता रही है। -पंकज चतुर्वेदी, प्रवक्ता, बीजेपी
महाकौशल में पिछली बार बीजेपी को कम सफलता मिली थी। लेकिन इस बार न केवल महाकौशल अपितु पूरे मप्र में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वातावरण है। महौकौशल में जिस प्रकार की स्थिति पिछली बार थी। इस बार हम लगभग शत-प्रतिशत बेहतर करेंगे। -राजीव सिंह, संगठन प्रभारी, कांग्रेस
3 दिसंबर आएंगे नतीजे
मन पूरी प्रदेश की जनता का एक जैसा है परिवर्तन का तो महाकौशल भी उसी में आता है और महाकौशल गमें खा सूबे के दूसरे इलाकों से इतर आदिवासी वोटर के मन में क्या है। इस बार महाकौशल किसका साथ देते हुए जीत का सेहरा पहनाता है और बागी किसका समीकरण बिगाड़ते हैं। ये 3 दिसंबर को पता चलेगा।
ये भी पढ़ें:
Relationship Advice: भूल से भी न करें शेयर रिलेशनशिप के बीच की ये बातें, हो जाएगी मुसीबत
Grah Gochar 2023: साल के अंत में ये बड़े ग्रह मचाएंगे उत्पाद, मचेगी बड़ी उठापटक
Rat Hole Mining: जुगाड़ की वो तकनीक, जिससे बची सिलक्यारा टनल में 17 दिन से फंसी 41 जिंदगियां
मप्र चुनाव परिणाम 2023, महाकौशल क्षेत्र, महाकौशल विधानसभा सीट, महाकौशल चुनाव 2023, MP Election Result 2023, Mahakaushal Area, Mahakaushal Assembly Seat, Mahakaushal Election 2023