कौन लेगा Ramniwas Rawat की जगह: वन मंत्री बनने के के सवाल पर मुस्कुराते हुए क्या कह गए Vijay Shah?
विजयपुर में Ramniwas Rawat की हार के बाद अब विधायकों की नजर वन एंव पर्यावरण मंत्रालय पर है.. इन नामों में सबसे ज्यादा चर्चा चर्चा नागर सिंह चौहान और विजय शाह की हो रही.. लेकिन जब रतलाम पहुंचे विजयशाह से वन मंत्री पद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कुछ ये जवाब दिया.. सियासी गलियारों की मानें तो पिछली शिवराज सरकार में वन मंत्री रह चुके विजय शाह वन मंत्रालय पाने की जुगत में हैं… उन्होंने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, शिवराज सिंह चौहान और राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी.. इसके बाद उनके वन मंत्री बनने की अटकलें जोर पकड़ने लगी थी…