तेज तर्रार अमित शाह की भाषा में ये नरमी यू ही नहीं है … एक साल के अंदर देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने का संकल्प ले चुके अमित शाह तय रणनीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं …दंतेवाड़ा में पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने आए शाह ने नक्सलियों से ना केवल सरेंडर करने की विनती की बल्कि उन्हें भाई तक कह कर संबोधित किया ..