WHO Report On TB: भारत में 21.4 लाख मिले नये मामले ! 2020 के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा हुआ इजाफा

WHO Report On TB: भारत में 21.4 लाख मिले नये मामले !  2020 के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा हुआ इजाफा

नई दिल्ली। WHO Report On TB  भारत में 2021 में तपेदिक (टीबी) के 21.4 लाख नये मामले सामने आये जो 2020 के मुकाबले 18 फीसदी अधिक हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक तपेदिक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार 2021 में 22 करोड़ लोगों की जांच के बाद यह आंकड़ा सामने आया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार की पहल ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ के तहत 40 हजार से अधिक निक्षय मित्र देशभर में 10.45 लाख तपेदिक मरीजों की फिलहाल मदद कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से 27 अक्टूबर को जारी रिपोर्ट में दुनियाभर में तपेदिक की जांच, इलाज और इसके बोझ पर कोविड-19 महामारी के असर को समेटा गया है। इस रिपोर्ट का संज्ञान का लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को दावा कि भारत ने अन्य देशों के मुकाबले बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘भारत में 2021 के दौरान टीबी मरीजों की संख्या प्रति लाख आबादी पर 210 रही, जबकि 2015 में प्रतिलाख आबादी पर टीबी मरीजों की संख्या 256 थी। इस लिहाज से टीबी मरीजों की संख्या में 18 फीसदी कमी आई है।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article