Satta King : जूस बेचने वाला कैसे बना सट्टा किंग, जानिए चंद्राकर और उप्पल की कहानी

Satta King : जूस बेचने वाला कैसे बना सट्टा किंग, जानिए चंद्राकर और उप्पल की कहानी

Satta King Saurabh Chandrakar And Ravi Uppal : भारत में ऑनलाइन सट्टा गौर काूननी है, लेकिन इसके बाद भी देश में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार धड़लले फल फूल रहा है। गैर कानूनी इस काले धंधे से कई परिवार बन चुके है तो कई ऐसे परिवार है जो पूरी तरह से चौपट हो चुके है। इन दिनों ऑनलाइन सट्टे से जुडे़ं दो ऐप जिनका नाम महादेव बुक और रेड्डी अन्ना हैं। और इन दोनों ऐप्स के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं। हैरानी की बात तोय है कि यह दोनो अपना पूरा कारोबार दुबई से आपरेट करते है। एक समय था जब ये दोनो जूस और टायर की दुकान चलाते थे, लेकिन आज दोनों का कारोबार करोड़ों का हो चुका है।

भिलाई के रहने वाले है चंद्राकर और उप्पल

सट्टा किंग नाम से मशहूर हो चुके सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले है। दोनों भिलाई में जूस और टायर की दुकान चलते थे। छत्तीसगढ़ पुलिस ने दोनों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। भले ही दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हो, लेकिन दोनों लचर कानून व्यवस्था का फायदा अभी भी उठा रहे है। हालांकि पुलिस ने अब दोनों को गिरफ्त में लेने के लिए लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है।

जूस और टायर की की दुकान चलाते थे दोनों

सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है। भिलाई के नेहरू नगर में चंद्राकर की जूस की दुकान थी। वहीं रवि उप्पल सुपेला में टायर की दुकान चलाता था। सौरभ चंद्राकर के पिता भिलाई निगम में पंप आपरेटर थे। वहीं दोनों सट्टा किंग भारत में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार फैलाने के बाद दुबई में जा बैठे हैं। दुबई जाने के बाद दोनों ने अपने परिवार को भी वहां बुला लिया है।

इनके खिलाफ केस दर्ज

बताया जा रहा है कि सौरभ चंद्राकर की नेहरु नगर में एक चौपाटी उसकी की है। दोनों ने देश ही नहीं बल्कि कई देशों और राज्यों में सट्टा का कारोबार फैला लिया है। आपको बता दें की दोनों के खिलाफ जामुल थाना और मोहन नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password