Advertisment

Who is Nisha Bangre: कौन है निशा बांगरे, जानें सरकार के साथ विवाद की असल वजह और बैकग्राउंड

Who is Nisha Bangre: कौन है निशा बांगरे, जानें सरकार के साथ विवाद की असल वजह और बैकग्राउंड, पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज पर.

author-image
Shyam Nandan
Who is Nisha Bangre: कौन है निशा बांगरे, जानें सरकार के साथ विवाद की असल वजह और बैकग्राउंड

जबलपुर से अमित सोनी की रिपोर्ट।

जबलपुर मध्य प्रदेश की पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे इस्तीफा देने के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल ऑफिस से छुट्टी न मिलने के कारण निशा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब जाकर सरकार ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।

Advertisment

सूत्रों की मानें तो निशा बांगरे प्रदेश के आमला से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में उतर सकती हैं। इसके लिए आमला के सीट की अदला बदली हो सकती है।

nisha-bangre-vivek-tankha

कौन है निशा बांगरे - Who is Nisha Bangre

निशा बांगरे का जन्म मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में हुआ था। अपने शुरुआती शिक्षा पूरी करने के लिए निशा ने 2010 से 2014 के बीच इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

इसके बाद वो गुरुग्राम के एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने लगी। इसी बीच इनका झुकाव सिविल सर्विस की ओर बढ़ने लगा, जिसकी वजह से उन्होंने ज्यादा समय तक नौकरी नहीं की।

Advertisment

सिविल परीक्षा पास करने के बाद निशा ने साल 2016 में एमपी में डीएसपी का पदभार ग्रहण किया। इसके बाद साल 2017 में उनका एमपी में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हो गया।

इसके बाद इनकी पहली पोस्टिंग बैतूल के आमला क्षेत्र में हुई। इस्तीफा देने से पहले निशा बांगरे छतरपुर जिले के लवकुश नगर में एसडीएम थीं।

ऐसे हुई सरकार के साथ विवाद की शुरुआत

निशा की सरकार के साथ विवाद की शुरुआत छुट्टी माग की माँग के साथ शुरू हुई। दरअसल, निशा बांगरे ने बैतूल जिले के आमला में 25 जून को आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन में शामिल होने के लिए छुट्टी के लिए आवेदन किया था

Advertisment

साथ ही उन्होंने अपने नए घर के गृह प्रवेश पूजा के लिए छुट्टी मांगी थी। लेकिन छुट्टी की मंजूरी को लेकर काफी विवाद हुआ था, जो समय के साथ और गहराता चला गया।

विवाद की असल वजह

बता दें डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे छतरपुर जिले के लवकुशनगर में एसडीएम (SDM) के पद पर कार्यरत थी। वे घरेलू कार्य का हवाला देकर छह महीने से छुट्टी पर थीं।

छुट्टी से वापस आने के बाद उन्होंने एकबार फिर छुट्टी मांग की थी। लेकिन प्रशासनिक और कार्मिक विभाग ने उनको अवकाश नहीं दिया।

Advertisment

निशा बांगरे का इस्तीफ़ा

निशा ने सरकार और अपने आप की पटती न देख अपना इस्तीफ़ा दे दिया। लेकिन, राज्य शासन ने निशा का इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया।

निशा सरकार के विरोध में इस मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंची। हाई कोर्ट में राज्यसभा सांसद आईएफ वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने निशा की तरफ हाई कोर्ट ने इस्तीफा की बात को लेकर राज्य शासन को नोटिस भी जारी किया कि निशा के मामले में जल्द सरकार निर्णय ले।

निशा इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले गई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से निशा को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। हाई कोर्ट ने निशा की याचिका पर सरकार को जो नोटिस दिया था, सरकार ने उसका जवाब देते हुए निशा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

publive-image

निशा बांगरे और कांग्रेस

सरकार से चल रहे विवाद के बीच निशा कांग्रेस नेताओं के संपर्क में आई। उन्होंने अपनी अच्छी छवि के चलते कांग्रेस ने निशा को अपना बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की इच्छा जताई।

लेकिन इस्तीफा स्वीकार न होने की वजह से कांग्रेस निशा के नाम की घोषणा भी नहीं कर सकती थी। लेकिन जब इस्तीफा स्वीकार हुआ तब तक कांग्रेस अपना उम्मीदवार उस विधानसभा सीट से घोषित कर चुकी थी।

अब कयास यह लगाया जा रहा है कि कांग्रेस अपनी टिकट इस सीट से भी बदल सकती है। सूत्रों के अनुसार, एमपी कांग्रेस प्रदेश में 5 सीटों पर प्रत्याशी बदलने पर विचार कर रही है। आमला विधानसभा क्षेत्र भी उनमें से एक है।

 ये भी पढ़ें:

>> MP Election 2023: बगावत के बाद कांग्रेस में मंथन, इन पांच सीटों पर बदल सकते हैं प्रत्याशी!

>> NED vs AUS: नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की क्या होगी रणनीति, कैसी होगी टीम और पिच, पढ़ें इस रिपोर्ट में

>> PM Kisan 15th Installment: करोड़ों किसानों को मिलेगा दिवाली का तोहफा, पीएम किसान योजना में बढ़ाई जा सकती है राशि!

>> चेन्नई के पास EMU के तीन खाली डिब्बे पटरी से उतरे, जानें पूरी खबर

>> Rajnath Singh: देश में दशहरा की धूम! राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाया दशहरा, किया शस्त्र पूजन

nisha bangre, nisha bangre news, who is nisha bangre, nisha bangre controversy, background of nisha bangre, nisha bangre dispute, कौन है निशा बांगरे, निशा बांगरे विवाद, निशा बांगरे का बैकग्राउंड

Nisha Bangre background of nisha bangre nisha bangre controversy nisha bangre dispute nisha bangre news who is nisha bangre कौन है निशा बांगरे निशा बांगरे विवाद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें