Saloni Bhabhi: Mirzapur 3 की सलोनी भाभी रातों रात बन गई तमाम दिलों की रानी, जानें क्‍या है इनकी कहानी?

Mirzapur 3 Saloni Bhabhi: मिर्जापुर 3 के रिलीज के साथ ही इसके कई किरदार सुर्खियों में आ गए हैं। एक तरफ गुड्डू भैया के एक्‍शन ने लोगों का

Saloni Bhabhi: Mirzapur 3 की सलोनी भाभी रातों रात बन गई तमाम दिलों की रानी, जानें क्‍या है इनकी कहानी?

Mirzapur 3 Saloni Bhabhi: मिर्जापुर 3 के रिलीज के साथ ही इसके कई किरदार सुर्खियों में आ गए हैं। एक तरफ गुड्डू भैया के एक्‍शन ने लोगों का दिल जीत लिया है और दूसरी तरफ सलोनी भाभी का किरदार निभाने वाली दद्दा त्यागी की बहू काफी सुर्खियों में है।

publive-image

पूरे Mirzapur 3  में लोगों को सलोनी भाभी का किरदार खूब भाया है। हम आपको बता दें सलोनी भाभी का रियल नाम नेहा सरगम है।

publive-image

इस शो में सबकी नजर दद्दा की बहू सलोनी भाभी पर टिक गई है वहीं सलोनी भाभी जिनके शो में विजय वर्मा के साथ बोल्ड सीन्स भी थे।

publive-image

चलिए हम आपको नेहा सरगम यानी सलोनी भाभी के बारे में जानकारी देते हैं और उनकी पूरी कहानी तस्‍वीरों के साथ बताते हैं।

publive-image

मिर्जापुर सीजन 3 में त्यागी परिवार की बहू का किरदार निभाने वाली सलोनी उर्फ नेहा मूल रूप से पटना बिहार की रहने वाली हैं।

publive-image

उनका असली नाम नेहा दुबे है। पटना में अपनी लिखाई करने के बाद वह मां और छोटी बहन के साथ मुंबई आ गई थीं। नेहा हमेशा से सिंगर बनना चाहती थीं और उन्होंने अपने सपने को पूरा करने की कोशिश की।

publive-image

वह इंडियन आइडल सीजन 4 तक पहुंचीं लेकिन गले में इन्फेक्शन के चलते रिजेक्ट हो गईं।

publive-image

नेहा भले ही सिंगिंग में नहीं जा पाईं, लेकिन उन्हें एक्टिंग की दुनिया में चांस मिला। इंडियन आइडल 4 वाला ऑडिशन वीडियो देखने के बाद फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राजन शाही ने अपने शो चांद छिपा बदल के लिए उन्हें सेलेक्ट कर लिया।

publive-image

एक्टिंग के लिए नेहा के घर वाले कभी राजी नहीं थे लेकिन राजन शाही के समझाने पर घर वाले राजी हो गए।

publive-image

नेहा सरगम टीवी इंडस्ट्री का मशहूर नाम हैं। उन्होंने बड़े-बड़े शोज में काम किया है। 'जैसे चांद छुपा बादल में', 'रामायण', 'महाभारत', 'डोली अरमानो की'।

publive-image

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक्टिंग के साथ शाथ नेहा गायिकी में भी कमाल हैं।

publive-image

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 'गुम हैं किसी के प्यार में' फेम नील भट्ट संग नेहा का कभी अफेयर रहा था।

publive-image

दोनों ने 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। प्लानिंग तो शादी की भी थी लेकिन कुछ डिफरेंसिस की वजह से दोनों ने ब्रेकअप कर लिया।

publive-image

नेहा सरगम सास-बहू वाले टीवी शो से ज्यादा पौराणिक शोज में नजर आई हैं। उन्होंने रामायण के अलावा यशोमती मैया के नंदलाला में यशोदा मां का किरदार निभाकर उन्होंने सुर्खियां बटोरीं थी।

publive-image

नेहा परमावतार श्रीकृष्ण शो में लक्ष्मी के रोल में भी दिख चुकी हैं। अब इन दिनों वह मिर्जापुर सीजन 3 में त्यागी परिवार की बहू के रूप में चर्चा में हैं।

यह भी पढ़ें-  मोरक्को की इस Influencer ने जीता दुनिया की पहली Miss AI का अवॉर्ड: 16 लाख से ज्‍यादा मिला कैश प्राइज, देखें तस्‍वीरें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article