AI Beauty Pageant: कौन है टॉप 10 AI ब्यूटी पेजेंट में सिलेक्ट होने वाली इंडिया की जारा शतावरी? देखें तस्वीरें

AI Beauty Pageant: दुनिया में पहला AI ब्यूटी पेजेंट होने वाला है। इसमें 1500 प्रतिभागियों में से 10 AI मॉडल्स का चयन किया गया है।

AI Beauty Pageant: कौन है टॉप 10 AI ब्यूटी पेजेंट में सिलेक्ट होने वाली इंडिया की जारा शतावरी? देखें तस्वीरें

AI Beauty Pageant: दुनिया में पहला AI ब्यूटी पेजेंट होने वाला है। इस ब्यूटी पेजेंट के पहले चरण में 1500 प्रतिभागियों में से 10 AI मॉडल्स का चयन किया गया है। इसमें भारत की AI मॉडल जारा शतावरी भी शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रतियोगिता को ब्रिटेन की फैनव्यू कंपनी, वर्ल्ड AI क्रिएटर अवॉर्ड्स (WAICA) के साथ मिलकर आयोजित कर रही है।

बता दें कि इस प्रतियोगिता में 2 AI जज होंगे। साथ ही PR एडवाइजर एंड्र्यू ब्लोच और बिजनेसमान सैली ऐन-फॉसेट भी जज के तौर पर मौजूद रहेंगे।

टॉप 10 में इंडिया की AI जारा

AI ZARA

भारत की AI मॉडल जारा शतावरी को 1500 प्रतिभागियों में से 10 AI मॉडल्स में चुना गया है। बता दें कि जारा को एक मोबाइल ऐड एजेंसी के सह-संस्थापक राहुल चौधरी ने बनाया है।

ब्रांड एंबेसडर हैं जारा

ZARA

जारा शतावरी एक हेल्थ और फिटनेस इन्फ्लूएंसर हैं। वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। जारा जून 2023 से PMH बायोकेयर की ब्रांड एंबेसडर रही हैं।

zara-shatavari

जारा उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 8, 588 फोलोअर्स हैं। बता दें कि मिस AI बनने वाली मॉडल को 10.84 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं, इसे बनाने वाले क्रिएटर को पब्लिक रिलेशन्स के लिए 4.17 लाख रुपए दिए जाएंगे।

विनर को मिलेंगे लाखों रुपए

zara-shatavari

जारा शतावरी अपने सोशल मीडिया पर हेल्थ, योग से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। जारा शतावरी कई तरह के क्षेत्रों में स्कील्ड हैं। जारा स्ट्रेटेजिक प्लानिंग, कॉन्टेंट डेवेलपमेंट, डेटा एनालाइसिस, ब्रांड अवायरनेस, ब्रांड एवोकेसी, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग, क्रिएटिव आइडिएशन, ट्रेंड-सेवी, हेल्थ और वेलनेस कंसल्टिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन, फैशन स्टाइलिंग और करियर डेवेलपमेंट गाइडेंस पर ध्यान देती हैं।

zara-shatavar

AI ब्यूटी पेजेंट में दो एआई जज मौजूद होंगे, जिनमें ऐटाना लोपेज और एमिली पेलेग्रिनी शामिल हैं। इनके अलावा दो और जज सैली-एन फॉसेट, एक सौंदर्य प्रतियोगिता इतिहासकार और लेखिका और एंड्रयू ब्लोच, एक इंटरप्रेन्योर और पीआर एडवाइजर हैं।

ZARA SHATAVARI

भारत से जारा के अलावा रोमानिया की ऐयाना रेनबो, फ्रांस की ऐन केर्दी, मोरक्को की केन्जा लायली को टॉप 10 मॉडल में सिलेक्ट किया गया है। इनके अलावा पुर्तगाल, ब्राजील, तुर्कीय और बांग्लादेश की मॉडल्स भी सिलेक्ट की गईं हैं।

ऐसे सिलेक्ट होगा विनर

zara-shatavari

बताया जा रहा है कि ब्यूटी पेजेंट में मिस AI को खूबसूरती, तकनीक और सोशल मीडिया पर असर के जरिए सिलेक्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...Radhika Merchant Gown: राधिका मर्चेंट ने पहनी अनंत अंबानी के हाथों से लिखे लव लेटर वाली गाउन, देखें तस्वीरें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article